Movie prime

Motorola ने Razr 60 सीरिज में फोल्डेबल फोन किए लांच, दोनों के फीचर्स जबरदस्त

Motorola ने Razr 60 सीरिज में फोल्डेबल फोन किए लांच, दोनों के फीचर्स जबरदस्त
 

 दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने Razr 60 सीरिज के तहत दो फोल्डेबल फोन लांच किए हैं। इनको ग्लोबली लांच कर दिया है। इसमें Razr 60 Ultra और Razr 60 शामिल हैं। दोनों फोन के प्रोसेसर और डिस्प्ले जबरदस्त हैं। इनकी बिक्री 15 मई से शुरू हो जाएगा। 


Razr 60 सीरीज के तहत मोटोरोला के फोल्डेबल फोन्स अनेक फीचर्स के साथ उपलब्ध होंगे। यह दोनों फोन pOLED LTPO इंटरनल स्क्रीन और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। Razr 60 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जबकि इसमें LPDDR5X रेम और UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज भी उपल​ब्ध है। यह पहला फोन होगा जो MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर के साथ आएगा। दोनों फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन IP48 रेटिंग के साथ हैं, जो शानदार दिखाई देते हैं।

 
1 लाख 11 हजार रुपये कीमत
यदि हम Motorola Razr 60 Ultra की कीमत की बात करें तो यूस डॉलर में इसे आप 1399 डॉलर में खरीद सकते हैं। भारतीय रुपये में यह कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार रुपये बनती है। इस फोन को रियो रेड, स्कारैब, माउंटेन ट्रल और कैबरेट कलर के साथ लांच किया गया है। वहीं यदि हम Razr 60 की कीमत की बात करें तो यूएस डॉलर में इसकी कीमत 699 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 60 हजार रुपये बनती है। यह फोन भी जिब्राल्टर सी, ​स्प्रिंग रेड, लाइटेस्ट स्काई और पिंक कलर में उपलब्ध है। 7 मई से इनकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और 15 मई से इनकी बिक्री शुरू होगी। 


शानदार फीचर्स उपलब्ध
Motorola Razr 60 Ultra का वर्जन Android 15-बेस्ड MyUX है। इस फोन में 7 इंच 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है और यह फोन 4 हजार निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है। इसके पैनल को Dolby Vision सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन में 4 इंच pOLED LTPO कवर स्क्रीन भी है, जो 165एचजेड रिफ्रेश रेट और 2 हजार निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक से सुर​क्षित है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो 16GB तक LPDDR5X रेम और 512 जीबी तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ उपलब्ध होगा। 


Motorola Razr 60 की विशेषताएं
यह फोन भी Razr 60 Ultra के सॉफ्टवेयर पर ही काम करता है। इसमें 6.96 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले pOLED LTPO स्क्रीन है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3 हजार निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 पर्सेंट DCI-P3 कलर गैमट कवरेज देती है। फोन के स्टैंडर्ड मॉडल में इसकी डिस्प्ले 3.63 इंच की है। जो pOLED कवर भी है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सुरक्षा कवच दिया गया है। इस फोन को MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें 16जीबी तक LPDDR4X रेम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज उपलब्ध है। इस फोन में भी 50 मेगापिक्लस का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ -वाइड एंगल शूटर मोड में है। सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।