Movie prime

ATM से ज्यादातर बैंकों को घाटा, लेकिन इस सरकारी बैंक ने कमाए ₹331 करोड़

 

ATM Charges: जब आप एटीएम से कैश निकालते हैं या बैलेंस चेक करते हैं, तो बैंक एक तय सीमा के बाद हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज लेते हैं। RBI के नियमों के मुताबिक, अपने बैंक के एटीएम से 5 ट्रांजैक्शन और दूसरे बैंक के एटीएम से मेट्रो में 3 व नॉन-मेट्रो में 5 ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं। इसके बाद 21 रुपये तक का चार्ज लगता है।

हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों से पता चला कि इस फीस से बैंकों को बड़ा मुनाफा होता है। हालांकि, देश के 12 सरकारी बैंकों में से 11 को 2023-24 में नुकसान हुआ, जबकि सिर्फ SBI को 331 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

बैंक ऑफ बड़ौदा को सबसे ज्यादा 212 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। यूनियन बैंक को 203 करोड़ और इंडियन बैंक को 188 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।

ATM ट्रांजैक्शन से नुकसान मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों और किसानों को होता है, जो बार-बार छोटे ट्रांजैक्शन करते हैं। इसलिए कई लोगों ने फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

कुछ प्रमुख बैंकों का नुकसान इस प्रकार रहा

1. बैंक ऑफ इंडिया: ₹66 करोड़

2. बैंक ऑफ महाराष्ट्र: ₹44 करोड़

3. यूको बैंक: ₹61 करोड़

4. पंजाब नेशनल बैंक: ₹27 करोड़

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिर्फ SBI ने ही इस ट्रांजैक्शन फीस मॉडल से मोटा मुनाफा कमाया।