Movie prime

 milk prices increased:देश में बढ़ी दूध की कीमत, दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ वेरका और मदर डेयरी का दूध

 

milk prices increased:गर्मी में दूध का उत्पादन कम होने के कारण मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने देशभर में दूध के रेटों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 69 रुपये प्रति लीटर तथा टोंड दूध 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 


गर्मी के मौसम में दूध की लागत बढ़ जाती है जबकि उत्पादन में कमी आ जाती है। इसी कारण अब दुग्ध डेयरियों ने इनकी कीमत बढ़ा दी है। यदि दिल्ली की बात करें तो प्रतिदिन दिल्ली में 35 लाख लीटर मदर डेयरी के दूध की लागत होती है। पिछले दो महीने में ही दूध की कीमत 4 से 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि गर्मियों के कारण दूध की लागत बढ़ जाती है। गर्मियों की शुरूआत होने तथा लू की ​स्थिति के कारण दूध की कीमतें बढ़ गई हैं। 


दूध उत्पादन में बढ़ गई लागत
वेरका की तरफ से कहा गया कि दूध पर प्रति लीटर लागत बढ़ गई है। पशुचारे, बिजली, ट्रांसपोर्ट और प्रोसेसिंग की लागत में पिछले कुछ महीनों से बढ़ोतरी हो गई है। इसलिए दूध के रेट बढ़ाने पड़े हैं। वहीं गर्मी में पशुओं की दूध देने की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ता है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इन सभी के अलावा किसानों को भी दूध का सही दाम देना जरूरी है। कंपनी हमेशा दूध उत्पादक किसानों के हितों का भी ध्यान रखती है।

बता दें कि वेरका का दूध पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में खूब पसंद किया जाता है। वेरका की तरफ से जारी दूध के रेटों के अनुसार फुल क्रीम दूध में दो रुपये प्रति लीटर, टोंड और डबल टोंड मे भी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है। कंपनी के अनुसार क्वालिटी के साथ कंपनी कभी समझौता नहीं करती, इसलिए दूध के दाम बढ़ाए गए हैं।