MG Windsor EV की खरीद पर EMI का खुलासा, 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद लग सकती है किस्तें
MG Windsor EV: MG मोटर्स की इलेक्ट्रिक SUV, Windsor EV, भारतीय बाजार में अब खरीद के लिए उपलब्ध है। अगर आप इसे घर लाना चाहते हैं, तो दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से लोन लेकर मासिक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।
Windsor EV का बेस वेरिएंट 13.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है। दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 14.94 लाख रुपये होती है, जिसमें आरटीओ, इंश्योरेंस और अन्य चार्ज शामिल हैं।
यदि आप दो लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो 12.94 लाख रुपये का बैंक लोन लेना होगा। मान लें कि बैंक इसे 9% ब्याज दर पर 7 साल के लिए फाइनेंस करता है, तो हर महीने करीब 20,820 रुपये की EMI देनी होगी। सात साल में कुल ब्याज लगभग 4.55 लाख रुपये बनेगा। इसका मतलब यह हुआ कि कार की कुल लागत एक्स-शोरूम, ऑन-रोड कीमत और ब्याज मिलाकर लगभग 19.49 लाख रुपये होगी।
बाजार में Windsor EV का मुकाबला Tata Curvv EV और Mahindra BE6 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होता है। यह अपनी रेंज, डिजाइन और फीचर्स के कारण इन वाहनों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करती है।
अगर आप इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो MG Windsor EV की कीमत और EMI की जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी।