लॉन्च से पहले सामने आई MG M9 की डिटेल्स, 548KM की रेंज और लग्जरी इंटीरियर
MG Motors: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और लग्जरी वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए JSW-MG मोटर इंडिया ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV, MG M9, के बारे में जानकारी साझा की है। कंपनी ने मई से इस गाड़ी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी कीमत लगभग 65 से 70 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।
MG M9 में 90kWh की शक्तिशाली निकल मैंगनीज कोबाल्ट बैटरी लगी है, जो इसे 548 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। बैटरी को 160kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 90 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि 11kW AC चार्जर से पूरी बैटरी को चार्ज होने में लगभग 10 घंटे लगते हैं। यह वाहन V2L और V2V चार्जिंग सपोर्ट भी देता है।
जिससे आप अन्य डिवाइस या वाहनों को भी चार्ज कर सकते हैं। इस MPV में 245 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसके अंदर का इंटीरियर बेहद लग्जरी से भरपूर है, जिसमें सेकंड रो में हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज के साथ प्रेसिडेंशियल सीट्स हैं। साथ ही, फोल्ड-आउट ओटोमन और बॉस मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
MG M9 में 12.23-इंच की टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स और PM 2.5 एयर फिल्टर भी मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ADAS लेवल 2, 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और ESP जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, गाड़ी को यूरो NCAP और ऑस्ट्रेलियन NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।डिजाइन की बात करें तो इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप्स, अट्रैक्टिव ग्रिल और 19 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। पीछे के दरवाजे इलेक्ट्रिक और स्लाइडिंग हैं, जो इसे प्रीमियम MPV की शक्ल देते हैं।