दिल्ली में MG का नया एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च, कार प्रेमियों के लिए खास जगह
MG Experience Centre: ब्रिटिश ऑटो कंपनी MG Motors ने दिल्ली में अपना पहला Select Experience Centre शुरू कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की मौजूदगी में हुई। यह सेंटर MG की प्रीमियम कारों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।
इस नए एक्सपीरियंस सेंटर के जरिए कंपनी दो नई लग्जरी कारें पेश करने जा रही है MG M9 और MG Cyberster। दोनों कारों को पहले ही Auto Expo 2025 में शोकेस किया जा चुका है। अब कंपनी इन्हें भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, MG M9 को 21 जुलाई 2025 को और Cyberster को 25 जुलाई के आसपास लॉन्च किया जाएगा।
MG Select Experience Centre न सिर्फ गाड़ियों की बिक्री करेगा, बल्कि ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव, टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस और कस्टमाइजेशन जैसे कई खास अनुभव भी देगा।कंपनी का प्लान है कि पहले चरण में देश के 13 शहरों में 14 MG Select शोरूम खोले जाएंगे। इनमें दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, थाणे, चंडीगढ़ और कोच्चि शामिल हैं।
इन प्रीमियम सेंटर के जरिए MG भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक और ICE वाहनों के सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।