MG Cyberster कल लॉन्च के लिए तैयार, स्पीड और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बो
Electric Sports Car: भारत में MG Motors कल अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster EV को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने जा रही है। यह कार न केवल स्टाइलिश लुक के साथ आती है, बल्कि पावर, रेंज और फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है।
इस कार में 77 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 507 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसे 144 kW के फास्ट चार्जर से महज 38 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। मोटर से यह कार 510 पीएस की पावर और 725 Nm टॉर्क जनरेट करती है।
इसकी टॉप स्पीड करीब 195 किमी प्रति घंटा है और यह महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें रियर व्हील और ऑल व्हील ड्राइव के विकल्प मिलते हैं।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 7 इंच की इंफोटेनमेंट और ड्राइवर टच स्क्रीन, बोस साउंड सिस्टम, वाई शेप स्पोर्ट्स सीट्स, 19-20 इंच अलॉय व्हील्स, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।
यह कार पहली बार जनवरी 2025 के ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी और अब इसे MG Select डीलरशिप के ज़रिए बेचा जाएगा।
कीमत की आधिकारिक घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी, लेकिन अनुमान है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 70 से 75 लाख रुपये के बीच हो सकती है।