Movie prime

Mercedes Benz AMG CLE 53 भारत में धमाकेदार लॉन्च: 4.2 सेकेंड में 100 की रफ्तार, बाजार में मचाएगा हलचल!

 

Mercedes Benz: मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नई दमदार कार Mercedes Benz AMG CLE 53 को लॉन्च कर दिया है। इस कार में तीन लीटर का पावरफुल इंजन लगा है, जो 450 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसमें नौ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है, जिससे यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.2 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस कार में कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं, जैसे 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मेमोरी पावर्ड सीट्स, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, ऑटो पार्किंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी लाइट्स, AMG स्पोर्ट्स पैडल, 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 21 इंच के अलॉय व्हील्स। AMG बैजिंग भी इस कार की खासियत है।

Mercedes Benz AMG CLE 53 की एक्स-शोरूम कीमत भारत में 1.35 करोड़ रुपये रखी गई है। यह मॉडल CLE 300 कैब्रियोलेट से ऊपर है। बुकिंग जल्द शुरू होगी और डिलीवरी भी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार भारतीय लग्जरी कार मार्केट में दमदार विकल्प साबित होगी।