Movie prime

Mercedes ने किया AMG GT-XX कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया, देखें क्या है खास

 

Mercedes Motors: मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार AMG GT-XX Concept को पेश किया है, जो उनकी हाई-परफॉर्मेंस AMG सीरीज के तहत आती है। मर्सिडीज लंबे समय से लग्जरी और पावरफुल गाड़ियों के लिए जानी जाती है, और यह नई कार उसी विरासत को आगे बढ़ा रही है।

शानदार डिजाइन
AMG GT-XX Concept को खास हीरो-ऑरेंज रंग में दिखाया गया है। इसका डिज़ाइन पुरानी C111 कॉन्सेप्ट कार और Vision One-Eleven से प्रेरित है। इसमें चार दरवाजे और कूपे जैसी छत है, जो इसे स्पोर्टी लुक देती है। आगे की तरफ बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट्स और बोनट स्कूप मिलते हैं। साइड में 21-इंच के स्पेशल व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स हैं। पीछे की ओर 3D स्टाइल में बनीं LED लाइट्स दी गई हैं जो बहुत आकर्षक हैं।

amg

फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर
इसके केबिन में कार्बन फाइबर सीटें, बड़ा डिजिटल डिस्प्ले, और स्पोर्टी स्टीयरिंग योक मिलता है। इंटीरियर में ऑरेंज लाइटिंग दी गई है, जो इसे आधुनिक और रेसिंग जैसी फील देती है।

बैटरी और परफॉर्मेंस
इसमें 114 kWh की बड़ी बैटरी है, जो फॉर्मूला-1 से प्रेरित कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यह कार 5 मिनट की चार्जिंग में लगभग 400 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 360 किमी/घंटा है और यह 1360 bhp की पावर जनरेट करती है।

आने वाली SUV
कंपनी इस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक SUV भी 2026 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है।

amgxx