Maruti Victoris का माइलेज, फुल टैंक की कीमत और कुल दूरी
Maruti Victoris: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी लगातार अलग-अलग सेगमेंट में गाड़ियाँ पेश करती रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने सितंबर 2025 में अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी Maruti Victoris को बाजार में उतारा। इसे कई इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिनमें पेट्रोल, सीएनजी और हाइब्रिड तकनीक शामिल हैं। यहाँ हम खासतौर पर इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की माइलेज और फुल टैंक में तय की जाने वाली दूरी की जानकारी दे रहे हैं।
लॉन्च और इंजन विकल्प
मारुति ने Victoris को 3 सितंबर 2025 को शोकेस किया और 15 सितंबर को कीमत की घोषणा की। इसके बाद 22 सितंबर से ग्राहकों को डिलीवरी शुरू हुई। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कंपनी के अनुसार 21.18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
फ्यूल टैंक और खर्च
इस एसयूवी में 45 लीटर क्षमता का पेट्रोल टैंक मौजूद है। अगर दिल्ली के भाव (94.77 रुपये प्रति लीटर) के हिसाब से फुल टैंक कराया जाए, तो करीब 4264 रुपये का खर्च आएगा।
कितनी दूरी तय करेगी
कंपनी द्वारा दिए गए माइलेज आंकड़े को आधार मानें तो Victoris एक बार फुल टैंक भरने पर लगभग 945 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
असली माइलेज पर निर्भर करेगा ड्राइविंग
ध्यान देने वाली बात यह है कि निर्माता द्वारा बताए गए माइलेज आंकड़े आदर्श परिस्थितियों में टेस्ट किए जाते हैं। असली दुनिया में गाड़ी चलाने के तरीके, सड़क की स्थिति और ट्रैफिक के हिसाब से माइलेज में उतार-चढ़ाव आ सकता है।