Movie prime

मारुति ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, कई वेरिएंट हुए महंगे 

मारुति ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, कई वेरिएंट हुए महंगे
 

मारुति ने अपने अलग-अलग सेगमेंट की कारों की कीमत बढ़ा दी है। यह कीमतें लागू हो गई हैं। अब आपको मारुति सुजूकी की Grand Vitara खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। यह कार एसयूवी सेगमंट में ऑफर होने वाली कार है। अन्य कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। आइए हम आपको बताते हैं मारुति सुजूकी ने अपने किस वेरिएंट की कार में कितने रुपये की बढ़ोतरी की है। मारुति सुजूकी की तरफ से अपने वाहनों के रेटों में 8 अप्रैल से बढ़ोतरी कर दी है। 


ग्रैंड विटारा हुई महंगी
मारुति सुजूकी ने अपनी चार मीटर से बड़ी एसयूवी ग्रैंड विटारा को अपडेट कर दिया है। इस कार को अपडेट करने के साथ ही इसकी कीमत में भी वृद्धि कर दी है। एसयूवी के इस बेस वेरिएंट के तौर पर कंपनी ने Sigma को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत को 23 हजार रुपये बढ़ा दिया है। इसकी पहले कीमत 11 लाख 19 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 लाख 42 हजार रुपये कर दिया है। अब आपको इस वेरिएंट के लिए अपनी कुछ ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं कंपनी ने इसके Delta वेरिएंट की कीमत को भी बढ़ा दिया है। पहली इस वेरिएंट की कीमत 12 लाख 30 हजार रुपये थी, जिसको अब 23 हजार रुपये बढ़ाकर इसकी कीमत 12 लाख 53 हजार रुपये हो गई है। 


Zeta वेरिएंट की कीमत में 41 रुपये बढ़ी
यदि हम मारुति सुजूकी के जेटा वेरिएंट की बात करें तो इस कार की कीमत में 41 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस एसयूवी की कीमत पहले 14 लाख 26 हजार रुपये थी, जो अब बढ़कर 14 लाख 67 हजार रुपये कर दी गई है। 


Alpha टॉप वेरिएंट भी 38 हजार रुपये महंगी
वहीं हम यदि मारुति सुजूकी एसयूवी के टॉप वेरिएंट एल्फा की बात करें तो इस कार की कीमत में 38 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह कार की कीमत पहले 15 लाख 76 हजार रुपये एक्स शोरूम थी, अब इसे बढ़ाकर 16 लाख 14 हजार रुपये कर दिया है। ऐसे ही मारुति ने अपने वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत बढ़ाई है।