मार्केट ओपनिंग अपडेट: Sensex-Nifty में तेजी, निवेशकों की नजर इन स्टॉक्स पर
Share Market: जीएसटी दरों में हुए बदलाव के बाद 4 सितंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। अब 5 सितंबर को भी प्री-ओपन सेशन में मार्केट हरे निशान में खुला है। निफ्टी50 करीब 84 अंकों की बढ़त के साथ सेटल हुआ, जबकि गिफ्ट निफ्टी 64 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि, शुक्रवार को बाजार ऊपरी स्तर से फिसले थे, इसलिए आज हफ्ते के आखिरी दिन ट्रेडिंग के लिए अहम स्तरों पर ध्यान देना होगा।
निफ्टी के लिए अहम स्तर
निफ्टी50 शुक्रवार को 24,900 के ऊपर गया था लेकिन 24,734 पर बंद हुआ। ऐसे में 24,900 का स्तर बड़ा रेजिस्टेंस माना जा रहा है। अगर यह स्तर पार होता है तो निफ्टी 25,200-25,400 तक जा सकता है। नीचे की ओर 24,400-24,450 पर सपोर्ट है। यदि यह टूटता है तो इंडेक्स 24,200-24,000 तक जा सकता है।
खबरों में रहने वाले शेयर
जाइडस लाइफ साइंसेज: कंपनी की सब्सिडरी Zydus Lifesciences Global FZE ने नीदरलैंड की Synthon BV के साथ अमेरिकी बाजार के लिए ओज़ानिमोड कैप्सूल (Zeposia का जेनेरिक वर्जन) सप्लाई और लाइसेंसिंग समझौता किया है।
भारत फोर्ज: इसकी सब्सिडरी Agniastara Energetics ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में करीब 950 एकड़ जमीन खरीदी है। यहां कंपनी डिफेंस एनर्जी प्रोडक्शन कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बना रही है, जिसमें हाई-एक्सप्लोसिव और एम्युनिशन प्लांट शामिल होगा।
एनटीपीसी, एनएचपीसी और बायोकॉन जैसे स्टॉक्स में भी आज हलचल देखने को मिल सकती है।