आज से बदल गए कई नियम, चांदी और LPG के दामों में बड़ा बदलाव
LPG Price: 1 सितंबर 2025 यानी आज से देशभर में कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ने वाला है। इन बदलावों में चांदी के हॉलमार्क से लेकर एलपीजी सिलेंडर के दाम और एसबीआई कार्ड के नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं विस्तार से—
1. चांदी पर हॉलमार्क अनिवार्य
अब सोने की तरह चांदी की ज्वेलरी पर भी हॉलमार्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। इससे ग्राहकों को शुद्धता की गारंटी मिलेगी और मिलावटी गहनों से बचाव होगा।
2. LPG सिलेंडर के दाम बदले
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दाम तय होते हैं। सितंबर की शुरुआत में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है।
दिल्ली: ₹1631.50 से घटकर ₹1580
कोलकाता: ₹1734.50 से ₹1684
मुंबई: ₹1582.50 से ₹1531
चेन्नई: ₹1789 से ₹1738
वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें इस प्रकार हैं:
दिल्ली ₹853
कोलकाता ₹879
मुंबई ₹852.50
चेन्नई ₹868.50
3. SBI कार्ड नियमों में बदलाव
एसबीआई ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को लेकर बड़ा अपडेट किया है। अब लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट पर डिजिटल गेमिंग और सरकारी पोर्टल पर किए गए भुगतान पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
4. GST सुधारों पर होने वाली बैठक
3 और 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित होगी। इसमें टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने और मौजूदा चार स्लैब को घटाकर दो (5% और 12%) करने पर चर्चा हो सकती है। अगर यह फैसला लागू हुआ तो आम आदमी को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
सितंबर की शुरुआत के साथ लागू हुए ये बदलाव सीधे तौर पर उपभोक्ताओं की जेब और खर्च पर असर डालने वाले हैं। खासकर सिलेंडर की कीमतों में कटौती और चांदी की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग से राहत मिलेगी, वहीं एसबीआई कार्ड और जीएसटी से जुड़े अपडेट आने वाले समय में बड़ा असर दिखा सकते हैं।