इस हफ्ते लॉन्च होंगे कई नए स्कूटर-बाइक, Indian, Ather और TVS की बड़ी पेशकश
Scooter Launch: भारतीय टू-व्हीलर बाजार लगातार नया रूप ले रहा है। स्कूटर और मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनियां हर महीने नए मॉडल पेश करती हैं। अगस्त के आखिरी हफ्ते में भी कई निर्माता अपने नए वाहनों को उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान प्रीमियम से लेकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट तक में नए विकल्प ग्राहकों को मिलने वाले हैं।
इंडियन मोटरसाइकिल की एंट्री
प्रीमियम बाइक ब्रांड इंडियन 25 अगस्त को भारतीय बाजार में चार से पांच नई मोटरसाइकिल पेश करने जा रहा है। इनमें अलग-अलग कैटेगरी की बाइक्स शामिल होंगी। कंपनी की लिस्ट में Indian Scout Sixty Classic, Scout Sixty Bobber, Sport Scout Sixty, Super Scout और Indian 101 Scout शामिल हैं। इन बाइक्स को खास तौर पर प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस रेंज के लिए तैयार किया गया है।
TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस मोटर्स 28 अगस्त को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि इसका नाम TVS Orbiter हो सकता है। कंपनी ने अभी बैटरी क्षमता, रेंज या मोटर के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इसे आधुनिक फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ उतारा जाएगा।
Ather का स्पेशल लॉन्च
30 अगस्त को एथर अपना "Ather Day" मनाने वाला है। इस मौके पर कंपनी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकती है। सोशल मीडिया पर जारी टीजर में झलक दिखाई गई है, जो मौजूदा Ather 450 जैसी नजर आती है, लेकिन इसमें अपग्रेडेड पावरट्रेन, इलेक्ट्रॉनिक्स और Atherstack के नए पार्ट्स शामिल होंगे। साथ ही, कुछ नए कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किए जाने की संभावना है।
नतीजा
इस तरह अगस्त का आखिरी हफ्ता टू-व्हीलर प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। चाहे प्रीमियम मोटरसाइकिल की तलाश हो या इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार, ग्राहकों के पास चुनने के लिए कई नए विकल्प होंगे।