नए वित्त वर्ष में इन नियमों से अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करें तैयार और पैसों की बचत करें
नया वित्त वर्ष 2025-26 फाइनेंशियल रणनीतियां बनाने और उसे अमल में लाने का एक अच्छा मौका हो सकता है। ताकि हम अपने पैसों का अधिकतम इस्तेमाल कर सकें और इससे फाइनेंशियल यात्रा बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलती रहे। यहां हम ऐसे आसान
फाइनेंशियल नियमों पर चर्चा करेंगे, जो सुरक्षित वित्तीय भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। आपको अपने पैसों को बुद्धिमानी से प्रबंधित करने में मदद कर सकते हैं। याद रखें, ये नियम मार्गदर्शक हैं लेकिन इनका उपयोग परिस्थिति के मुताबिक हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है।
इस नियम से सैलरी के 3 हिस्से करें
50-30-20 सबसे बेहतरीन बजट वाले नियमों में से एक है। इसमें टेक होम सैलरी को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। अपनी आय का 50% बेसिक जरूरतों पर खर्च करना होगा। 30% राशि अपने शौक पर और 20% रकम बचत और निवेश में लगनी चाहिए।
पहले हफ्ते का नियम आय का 20% बचाएं
ये नियम महीने के पहले सप्ताह में ही अपनी आय का 20% बचाने और निवेश करने का सुझाव देता है। इसके अलावा किसी नई खरीदारी से पहले एक हफ्ते इंतजार करें। यदि एक सप्ताह बाद भी आप मजबूती से इसकी जरूरत महसूस करते हैं, तब ही आगे बढ़ें।
मासिक आय का 6 गुना इमरजेंसी फंड बनाएं
आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड मासिक खर्च का कम से कम छह गुना होना चाहिए। यदि मासिक खर्च 50,000 रुपए है, तो बैंक खाते में 3 लाख रुपए रखें। इससे आपात स्थिति में भी वित्तीय लक्ष्यों के लिए निवेश की गई राशि सुरक्षित रहती है।
40% ईएमआई नियम से वित्तीय नियंत्रण रखें
आपके द्वारा लिए गए कर्ज (होम, कार या पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड) के लिए चुकाई जाने वाली कुल ईएमआई आपकी टेक होम सैलरी के 40% से अधिक नहीं होनी चाहिए। टेक होम सैलरी 1 लाख रु. है तो ईएमआई 40,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
वार्षिक आय का 20 गुना अधिक टर्म इंश्योरेंस लें
जीवन बीमा आपकी अनुपस्थिति में परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। अगर आप वर्ष 5 लाख रुपए कमाते हैं तो 20 गुना अधिक नियम के अनुसार, आपको 1 करोड़ रुपए की कवरेज वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहिए।
72 के नियम से पता करें पैसा कब दोगुना होगा
जिस दर से आपको अपने निवेश पर रिटर्न मिल रहा है उसका 72 में भाग देकर गणना कर सकते हैं कि पैसा कब दोगुना होगा। इस नियम के मुताबिक अगर आपको सालाना 13% ब्याज मिलता है तो 72/13-6 यानी इस नियम के मुताबिक 6 वर्ष में आपका धन दोगुना हो जाएगा।
आयु नियम से करें जोखिम का परीक्षण
इक्विटी जैसी निवेश भरी संपत्ति में निवेश का कितना हिस्सा रखें, यह जानने के लिए अपनी आयु को 100 में से घटाएं। यदि आपकी उम्र 33 वर्ष हैं, तो 100-32-67। यानी 67% धन शेयर बाजार में और 33% धन डेट या एफडी जैसी सुरक्षित संपत्ति में निवेश करना चाहिए।