Movie prime

15 अगस्त को महिंद्रा Vision S होगी लॉन्च: नए टीजर में दिखा फ्रंट डिजाइन

 

Mahindra Motors: महिंद्रा अपनी नई कॉन्सेप्ट SUV Vision S को 15 अगस्त को भारत में लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में जारी नए टीजर में इसके फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिली है। इस टीजर में उल्टे L-आकार की हेडलाइट्स और एक सील्ड-ऑफ फ्रंट फेशिया दिखाया गया है, जो इसे एक मॉडर्न और बोल्ड लुक देता है।

इसके बोनट के दोनों ओर स्कूप्स और हुडेड बोनट प्रोफाइल भी नजर आ रही है। Vision S का डिजाइन फ्लेयर्ड व्हील आर्च, मोटे ऑफ-रोड टायर और झुका हुआ फ्रंट विंडस्क्रीन के साथ तैयार किया गया है, जो इसे एक मजबूत और ऑफ-रोड कैपेबिलिटी वाला वाहन बनाता है।

पहले जारी टीजर में इसके बोनट का ऊपरी हिस्सा दिखाया गया था और बाद वाले टीजर में इसकी साइड प्रोफाइल को सामने लाया गया था। इसके रियर डिजाइन में लगेट, साइड-हिंग वाले दरवाजे के लिए ट्रेपोजॉइडल हैंडल, टेलगेट पर स्पेयर व्हील और भारी फ्लेयर्ड व्हील आर्च शामिल हैं। इसके रियर बम्पर पर लगी टेल-लाइट्स भी इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही हैं।

15 अगस्त को मुंबई में महिंद्रा Vision S के साथ Vision T, Vision X और Vision SXT भी लॉन्च की जाएंगी। हालांकि अभी तक इनके फीचर्स और तकनीकी जानकारियों को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन डिजाइन के आधार पर यह साफ नजर आ रहा है कि महिंद्रा अपनी इस नई कॉन्सेप्ट SUV के जरिए बाजार में एक नया रुख पेश करने वाली है।

यह लॉन्च भारतीय SUV मार्केट में महिंद्रा की ताकत को और बढ़ाएगा और ग्राहक इसे बड़े उत्साह से अपनाएंगे।