Movie prime

Mahindra Scorpio -N : महिंद्रा स्कॉर्पियो को नए z8t वेरिएंट के साथ बनाया दमदार, मिले जबरदस्त फीचर्स , देखने में है भोकाल

 

भारतीय मार्केट में सबसे अधिक पॉपुलर एस यु वी महिंद्र स्कॉर्पियो एंन पहले से कई गुना ज्यादा दमदार और एडवांस फीचर से लैस हो गई है। कंपनी ने स्कॉर्पियो एन में adas level 2 technology को शामिल किया है। इसके साथ-साथ एक कंपनी ने z8 टी वेरिएंट भी लॉन्च किया । इस वेरिएंट की कीमत 20.29 लाख रुपए रखी गई है।

स्कॉर्पियो एंन न्यू मॉडल फीचर्स 

कंपनी ने इस स्कॉर्पियो को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाया है। स्कॉर्पियो एन की टेक्नोलॉजी और सुरक्षा को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हुए महिंद्रा ने इसके प्रीमियम z8 एल वेरिएंट में लेवल टू ए डी ए एस को जोड़ा है कंपनी ने इसमें कई जबरदस्त फीचर्स जोड़ दिए हैं।

इस नई लॉन्चिंग मॉडल में फारवर्ड कॉलेजन वार्निंग, टक्कर की स्थिति में गाड़ी को अपने आप ब्रेक लगाने के लिए ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे चल रहे वाहन के अनुसार अपनी गति को खुद में खुद एडजस्ट करने के लिए स्टॉप एंड गो के साथ एचडी एक्टिव क्रूज कंट्रोल।


हाईवे जैसे रोड पर ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए स्मार्ट पायलट एसिस्ट ,लेन से बाहर जाने पर ड्राइवर को सतर्क देने के लिए लेन डिपार्चर वार्निंग। गाड़ी को अपनी लेने में बनाए रखने में मदद के लिए लेने कीप असिस्ट दिया गया है। Scorpio NZ8 t

रोड पर लगे ट्रैफिक निशान को पहचान कर ड्राइवर को सूचित करने के लिए ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और सामने से आ रहे ट्रैफिक के अनुसार हेडलाइट की हाई बिम को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करने के लिए हाई बीम एसिस्ट जैसे फीचर्स को भी इसमें जोड़ दिया गया है।Scorpio NZ8 t

Mahindra Scorpio-N में पहली बार स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिया है। स्पीड लिमिट असिस्ट फीचर सड़क के लिए तय स्पीड के आधार पर ड्राइवर को सतर्क करता है और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट ट्रैफिक में आगे खड़ी गाड़ी के चलने पर ड्राइवर को विजुअल, साउंड और वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करता है।Scorpio NZ8 t

Scorpio-N का नया वेरिएंट Z8T

महिंद्रा ने 28 और Z8L वेरिएंट के बीच एक नया Z8T वेरिएंट लेकर आई है। इसमें कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें R18 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 12-स्पीकर वाला सोनी-ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, फ्रंट कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ऑटो-डिमिंग । RVM दिए गए हैं। Scorpio NZ8 t