Movie prime

लेह को मिला पहला म्यूचुअल फंड ऑफिस, निवेशकों के लिए नई शुरुआत

 

Mutual Fund Leh: फाइनेंशियल इन्क्लूजन को मजबूत करने की दिशा में Nippon India Mutual Fund ने एक अहम कदम उठाया है। कंपनी ने लेह में अपनी पहली ब्रांच शुरू की है, जो इसकी देशभर में 167वीं शाखा है। इस पहल के साथ निप्पॉन इंडिया अब सीमावर्ती इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाने पर फोकस कर रही है।

कंपनी के CEO संदीप सिक्का ने बताया कि लेह जैसे ऊंचे और दूरदराज इलाकों में फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की पहुंच सीमित है। लेह में ब्रांच खोलने के पीछे यही वजह है कि यहां लोगों की आय तो ठीक है, लेकिन निवेश की जानकारी और औपचारिक सेवाओं तक पहुंच बहुत कम है।

जून 2025 तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में म्यूचुअल फंड की औसत AUM सिर्फ 10,844 करोड़ रुपये थी, जो देश की कुल म्यूचुअल फंड संपत्ति का महज 0.14% है। वहीं पूरे भारत की AUM इस समय 74.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

सिक्का ने बताया कि कंपनी सीमावर्ती इलाकों में निवेश जागरूकता बढ़ाने, सरल और समझने योग्य प्रोडक्ट लॉन्च करने और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दे रही है। लगभग 70% नए निवेशक अब डिजिटल माध्यम से जुड़ रहे हैं।

भविष्य में कंपनी एक स्पेशलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड (SIF) भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो विशेष रूप से नए निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।