Lava Yuva Star 2 केवल 6499 रुपये में हुआ लांच, दमदार बैटरी
Lava Yuva Star 2 : भारत में Lava ने अपना युवा सीरीज में सस्ता स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 6499 रुपये रखी गई है। इसमें 8जीबी रेम भी दी गई है। सभी प्रकार से यह फोन काफी सस्ता और दमदार साबित हो रहा है। इसलिए यदि आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं और वह भी सस्ता तो इससे अच्छा फोन आपके लिए कोई और नहीं हो सकता।
फोन के फीचर्स
यदि हम इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसकी स्क्रीन 6.75 इंच की एचडी प्लस एलसीडी है। यह फोन कंपनी ने 4जी में लांच किया है। इसका प्रोसेसर UNISOC से लैस है। इसमें 4जीबी की रेम और 4GB की वर्चुअल रेम है। यह फोन Android 14 Go एडिशन पर रन करता है। इसके अलावा इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा इसमें एक सेकेंडरी AI कैमरा भी है।इस फोन की 5 हजार एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह फोन ब्लोटवेयर-फ्री एक्सपीरियंस देगा। इसमें कोई भी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं होंगे। इसी कारण यह एक क्लीन और सेफर यूजर इंटरफेस के साथ काम करेगा।
दो कलर में उपलब्ध
यह स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसमें 4जीबी LPDDR4X RAM है। वहीं इस फोन में 64जीबी तक स्टोरेज है। इस वेरिएंट की कीमत 6 हजार 499 रुपये है। इस फोन को दो कलर रेडिएंट ब्लैक और स्पार्कलिंग आइवरी में देखा जा सकता है। फिलहाल यह फोन चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर ही उपलब्ध है।
डुअल कैमरा सेटअप
इस फोन में 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले और ग्लॉसी रियर उपलब्ध है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध हैं। सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन के साथ 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 10 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। यदि हम इस स्मार्टफोन की सिक्योरिटी और प्राइवेसी की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद हैं। यह फोन एडिशनल 4जीबी वर्चुअल रेम को भी सपोर्ट करता है।