Movie prime

भारतीय डाकघर म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के घर जाकर करवाएगा केवाईसी

भारतीय डाकघर म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के घर जाकर करवाएगा केवाईसी
 

भारतीय डाकघर के द्वारा अब म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी आसान हो गया है। डाकघर अब लोगों के घर जाकर म्यूचुअल फंड में फैसा लगाने वालों का केवाईसी करवाएगा। इससे दूर-दराज या गांवों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ होगा। डाक विभाग ने यह कार्य निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के साथ मिलकर किया है। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के लोग भी इसमें डाक विभाग का सहयोग करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य जन निवेश अ​भियान के तहत ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में भी म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ाना है ताकि लोग अ​धिक से अ​धिक बाजार के साथ जुड़ सकें। 


कितना जरूरी है केवाई
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए केवाईसी कराना जरूरी होता है। बिना केवाईसी के आप म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं कर सकते। यदि एक बार किसी भी फंड हाउस के साथ आपका केवाईसी हो गया तो फिर आपको बार-बार केवाईसी करवाना जरूरी नहीं है। एक बार केवाईसी होने के बाद सभी फंड मैनेजमेंट कंपनियों के लिए यह मान्य हो जाता है। इसके लिए आपको एएमसी की वेबसाइट पर जाकर केवाईसी फार्म डाउनलोड करना पड़ेगा। इसमें आपको अपना नाम, पता, पैन नंबर तथा मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होंगी। इसमें जो भी कागजात लगाएं, वह अटेस्टेड कॉपी ही लगाएं। इसके बाद आपको यह फार्म पूरा करके एएमसी कार्यालय या रजिस्ट्रार को जमा करवाना होगा। इसके बाद डाक विभाग के कर्मचारी आपके घर में आकर आपकी पहचान वेरिफाई करेंगे। जब आपकी वेरिफिकेशन हो जाएगी तो उसके एक सप्ताह बाद आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा। 


बार-बार नहीं करवाना होगा केवाईसी
आप एक बार केवाईसी करवाने के बाद किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, आपके बार-बार केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में डाकघर के कर्मचारी आपको केवाईसी की सुविधा घर आकर ही दे रहे हैं। यह सभी कंपनियों के लिए एक बार केवाईसी होने के बाद मान्य होगा।