Movie prime

रसोई गैस के लिए अब केवाईसी जरूरी, डिलीवरी के समय अब देनी होगी यह चीज, नहीं तो डिलीवरी कैंसिल

रसोई गैस के लिए अब केवाईसी जरूरी, डिलीवरी के समय अब देनी होगी यह चीज, नहीं तो डिलीवरी कैंसिल
 

रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अब आधार आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य हो गई है। गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के लिए ओटीपी जरूरी होगा। ग्राहक जब सिलेंडर बुक करेंगे, तो उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानी कोड आएगा। डिलीवरी के समय रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारी को यही कोड दिखाना होगा, तभी सिलेंडर मिल सकेगा।

ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट आरके गुप्ता ने बताया कि सरकार का मकसद फर्जी ग्राहकों को हटाना और सब्सिडी का लाभ सही उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है। तेल विपणन कंपनियां अब एलपीजी ग्राहकों का आधार से ई-केवाईसी सत्यापन कर रही हैं।

इससे उन फर्जी उपभोक्ताओं की पहचान होगी, जिनके नाम पर कुछ वितरक वाणिज्यिक सिलेंडर बुक करते हैं। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक करें। ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें। सिलेंडर की बुकिंग डिजिटल माध्यम से करें। डिलीवरी के समय ओटीपी दें।