KTM 390 Adventure X नए दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
KTM 390 Adventure X: KTM इंडिया ने अपनी पॉपुलर एडवेंचर बाइक 390 Adventure X को नए और बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस बाइक की कीमत अब 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पिछले वर्जन से करीब 12,000 रुपये ज्यादा है। डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन टेक्नोलॉजी के मामले में यह बाइक पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो गई है।
अब और भी ज्यादा स्मार्ट बनी बाइक
नई 390 Adventure X में अब क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो पहले केवल महंगी बाइक्स में देखने को मिलते थे। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड्स - स्ट्रीट, रेन और ऑफ-रोड दिए गए हैं। हर मोड अलग तरह की सवारी का अनुभव देता है और जरूरत के हिसाब से थ्रॉटल रिस्पॉन्स बदलता है। इसके स्विचगियर में क्रूज कंट्रोल बटन और स्पीड टॉगल स्विच जैसे ऑप्शन भी जोड़े गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस एडवेंचर बाइक में वही 399cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 45hp की पावर और 39Nm का टॉर्क देता है। व्हील्स की बात करें तो इसमें आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। अगर आप एडवेंचर और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बो ढूंढ रहे हैं, तो ये बाइक आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है।