आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं जाने घर बैठे इन आसान तरीकों से
Bank account Aadhar seed:आज के इस डिजिटल युग में ज्यादातर लोगों के एक से ज्यादा बैंकों में खाता मिल जाता है। आरबीआई बैंक के नियमो के अनुसार एक ही खाते से बैंक लिंक होता है आप भी घर बैठे अपने बैंक से आधार लिंक चेक कर सकते है। आधार लिंक की जांच करने के लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (uidai) पर जाकर कर सकते है ।इसके लिए आपको सबसे पहले आधार लिंक बैंक पर जाना होगा इसके बाद बैंक सीडिंग स्टेटस पर जाना होगा। इसके बाद आपको आधार नंबर डालने होगे और फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करनी होगी । फिर आपका आधार लिंक बैंक अकाउंट की डिटेल आ जाएगी।
वर्तमान समय में आपके आधार कार्ड का लिंक होना बहुत आवश्यक है यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नही है तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलेगा।जिसमे फसल बीमा ,फसल बेचने पर फसल की पेमेंट ,फसल पर दिया जाने वाली सब्सिडी,आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी। आरबीआई के नियमो के अनुसार आपका एक ही बैंक में आधार लिंक किया जा सकता है।
इस प्रकार करे चेक
आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद Aadhaar Linking Status पर जाना होगा ।
फिर Bank Seeding Status पर जाकर आधार नंबर दर्ज करके रेजिटर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करनी होगी।
फिर आधार लिंक स्टेटस आपका पेज खुल जायेगा जिसमे एक्टिव या इनैक्टिव सैट्सस दिखाईं देगा।
यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से इनैक्टिव है तो आपको बैंक में जाकर आधार सीड करवाना होगा।