Jio Financial का नेट प्रॉफिट बढ़ा, जानकार बोले- आगे भी जारी रहेगी ग्रोथ
Jio Financial Results: Jio Financial Services Ltd (JFSL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4% बढ़कर 325 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 313 करोड़ रुपए था।
कंपनी की कुल आय में भी 48% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बार JFSL की कुल आय 619 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 418 करोड़ रुपए थी। इस वृद्धि का सबसे बड़ा कारण ब्याज से होने वाली आय में बढ़त है।
ब्याज से मिलने वाली आय इस तिमाही में 363 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल 181.5 करोड़ रुपए थी। यह कंपनी के ऑपरेशन की मजबूती और विविध रेवेन्यू स्ट्रेटेजी को दर्शाता है।
आगे भी बने रह सकती है ग्रोथ की रफ्तार
रिलायंस समूह से जुड़ी इस कंपनी ने डिजिटल बैंकिंग, कर्ज वितरण और अन्य वित्तीय सेवाओं में तेज़ी से अपनी पकड़ मजबूत की है। विशेषज्ञों का मानना है कि JFSL की ग्रोथ आगे भी जारी रह सकती है, क्योंकि यह कंपनी टेक्नोलॉजी-ड्रिवन फाइनेंशियल सॉल्यूशन्स पर जोर दे रही है।
JFSL का यह प्रदर्शन रिलायंस की फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में बढ़ती उपस्थिति की ओर इशारा करता है, जिससे निवेशकों का भरोसा और भी बढ़ा है।