Jammu Cancel Train: जम्मू में तबाही जारी, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, वैष्णो देवी यात्रा स्थगित
Jammu cancel train : जम्मू में हुए लैंडस्लाइड और बादल फटने के बाद लगातार होने वाली बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक तरफ जहां बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है वहीं दूसरी तरफ सैकड़ो लोग अभी भी फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम सरकार कर रही है।
हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जिसके बाद जम्मू के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
लैंडस्लाइड के बाद कई रेलवे ट्रैक पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है इसलिए अगर आपको कहीं सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी डाइवर्ट हुए है। तो आईए जानते हैं रेलवे में किन ट्रेनों को किया है कैंसिल...
इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
अगस्त को पूरी तरह रद्द ट्रेनें
कानपुर–जम्मू (12469)
अजमेर–जम्मू पूजा एक्सप्रेस (12413)
हेमकुंट एक्सप्रेस (14609)
श्री शक्ति एक्सप्रेस (22461)
नई दिल्ली–जम्मू राजधानी (12425)
उत्तर सम्पर्क क्रांति (12445)
देहरादून–उधमपुर एसी एक्सप्रेस (22401)
अमरनाथ एक्सप्रेस (15653)
कोटा–मकटम (20985)
टाटा–जम्मू (18101)
पुणे–जम्मू (11077)
शॉर्ट-टर्मिनेटेड ट्रेनें
शालीमार–मलानी एक्सप्रेस → रुकेगी जम्मू छावनी (JRC) पर
जामनगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस → चलेगी नई दिल्ली (NDLS) से
वाराणसी–जम्मू एक्सप्रेस → रुकेगी अम्बाला (UMB) पर
संबलपुर–जम्मू स्पेशल → रुकेगी अमृतसर (ASR) पर
तिरुनेलवेली–कटरा एक्सप्रेस → रुकेगी दिल्ली (DLI) पर
तिरुपति–जम्मू हमसफर → रुकेगी सब्ज़ी मंडी (DSJ) पर
बीकानेर–जम्मू एक्सप्रेस → रुकेगी फिरोज़पुर (FZR) पर
कोलकाता–जम्मू एक्सप्रेस → रुकेगी लुधियाना (LDH) पर
मालवा एक्सप्रेस → रुकेगी नई दिल्ली (NDLS) पर
अंडमान एक्सप्रेस → रुकेगी हजरत निजामुद्दीन (NZM) पर
दुर्ग–मकटम एक्सप्रेस → रुकेगी NZM पर
साबरमती–जम्मू एक्सप्रेस → रुकेगी पठानकोट (PTK) / सहारनपुर (SRE) पर
हावड़ा–जम्मू हिमगिरि एक्सप्रेस → रुकेगी सहारनपुर (SRE) पर
वाराणसी–जम्मू मेल (20433) → रुकेगी अम्बाला (UMB) पर