क्या सरकारी बैंक के शेयरों में खरीदारी का सही समय है? 100-150 रुपये वाले स्टॉक्स में तेजी, जानें टारगेट प्राइस
Government Bank Stocks: आज सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 3 से 4.5 प्रतिशत तक चढ़े हैं। यह तेजी तब आई है जब 27 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी।
वित्त मंत्री ने बैंकों से उत्पादन क्षेत्र को ज्यादा लोन देने को कहा और रिजर्व बैंक की 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का फायदा उठाने की सलाह दी। साथ ही, सरकारी बैंकों की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हो रहा है और मार्च 2025 तक शुद्ध एनपीए घटकर 0.52 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
क्या इन शेयरों में निवेश करें?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सरकारी बैंकों के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर "बाय" रेटिंग दी है।
1. बैंक ऑफ बड़ौदा का टारगेट ₹290 है।
2. इंडियन बैंक का टारगेट ₹735 है।
3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का टारगेट ₹70 है।
4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का टारगेट ₹1,035 कर दिया गया है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी निवेश की सलाह नहीं है, कृपया निवेश से पहले सलाह लें।