Movie prime

IRCTC tour package : बेहद कम खर्च में करें बैंकॉक की सैर, IRCTC लाया है बेहद सस्ता टूर पैकेज, देखें डीटेल्स 

 

IRCTC tour package : आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है जिसके अंतर्गत कई जगह की यात्रा कराई जाती है। आप अगर विदेश घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। बैंकॉक के लिए आईआरसीटीसी ने एक बेहद ही सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत यात्रियों को बैंकॉक का सैर कराया जाएगा। आपको बता दे कि इस टूर पैकेज में आपके थाईलैंड घूमने का मौका मिलेगा और वहां के महत्वपूर्ण चीजों को देखने का भी मौका मिलेगा।

 

 आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का नाम EXOTIC THAILAND EX JAIPUR है। इस टूर पैकेज में आपको पटाया और थाईलैंड का यात्रा कराया जाएगा इसके साथ ही इसमें पर्यटकों को सफारी वर्ल्ड मरीन पार्क, कोरल द्वीप यात्रा आदि देखने का मौका मिलेगा।

 

  यह टूर पैकेज 6 दिन और पांच रात का है जिसकी शुरुआत 12 सितंबर 2025 को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 19:30 से होगी। आईआरसीटीसी प्रतिनिधि के द्वारा ब्रीफिंग के बाद इसके बारे में जानकारी दी गई है।

 आपको बता दे इस टूर पैकेज में आपको थ्री स्टार होटल में रुकने का व्यवस्था मिलेगा इसके साथ ही ब्रेकफास्ट लंच और डिनर का खर्चा इस टूर पैकेज में ही शामिल किया गया है इसके लिए आपको अलग से पैसा देने की जरूरत नहीं है। आप अगर सिंगल शेयरिंग में जाते हैं तो 66115 रुपए देना होगा वही डबल और ट्रिपल शेयरिंग में अगर आप जाते हैं तो आपको 55000 625 रुपए देना होगा।

 इस टूर पैकेज के लिए अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको 8595 9309 98, 8595 93 0997  नंबर पर कॉल करना होगा या फिर आप चाहे तो आईआरसीटीसी के नजदीकी ऑफिस में जाकर बात कर सकते हैं या ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं। आप सस्ते में परिवार के साथ थाईलैंड घूम सकते हैं।