IRCTC ने नेपाल के लिए लांच किया सस्ता टूर पैकेज, 50000 से कम में कर सकते हैं परिवार के साथ यात्रा
IRCTC Nepal tour package: आप अगर नेपाल की यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। आईआरसीटीसी नें हर बार की तरह इस बार भी नेपाल के लिए एक सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में आपको बेहद कम खर्चे में परिवार के साथ घूमने का मौका मिल रहा है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में...
आप अगर बिना किसी झंझट के परिवार के साथ दूसरे देश की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज में आप 50000 से काम में पूरे परिवार के साथ घूम सकते हैं।
12 अगस्त से शुरू होगी यात्रा
इस टूर पैकेज के अंतर्गत 12 अगस्त से यात्रा शुरू होगी। इसमें आप पांच रात और 6 दिन घूम सकते हैं। फ्लाइट से आपको नेपाल की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा की शुरुआत मुंबई से होगी।
सबसे पहले आपको नेपाल में काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर और पोखरा में घुमाया जाएगा। इसके बाद आपको नेपाल के कुछ अन्य फेमस जगह की यात्रा कराई जाएगी। टूर पैकेज के खर्चे में ही आपका नाश्ता खाना और हेल्थ इंश्योरेंस का खर्च भी शामिल है।
कितना आएगा खर्च
खर्च की बात करें तो इस पैकेज में आपको सिंगल व्यक्ति के लिए 48000 खर्च करना होगा। आप अगर दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 42000 लगेगा वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 39000 खर्च करना होगा। आपको ध्यान रखना है कि बच्चों के लिए भी पैसा लगेगा।
इस टूर पैकेज के लिए अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप चाहे तो आईआरसीटीसी के नजदीकी काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं। फटाफट इसके लिए टिकट बुक करें क्योंकि दोबारा ऐसा मौका नहीं मिलेगा।