IQOO टेक कंपनी ने 32MP सेल्फी कैमरा वाला, 5700MAH बैटरी के साथ, लॉन्च किया स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशन सहित रेट
Jul 28, 2025, 16:16 IST
Chinese take company IQOO : चाइनीस टेक कंपनी IQOO ने IQOO Z10 R SMARTPHONE लॉन्च कर दिया है कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लांचिंग की जानकारी दी है । लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताएं हैं।
IQOO Z10 R मैं सेल्फी कैमरा 32 MP4k ,
IQOO Z10 R battery : स्मार्टफोन में बैटरी 5700mah की मिलेगी।
डिस्प्ले
6.77' FHD+ क्वाड-कर्ल्ड AMOLED
रिफ्रेश रेट
120Hz
ब्राइटनेस
1300 निट्स
रेजोल्यूशन
1080x2392 पिक्सल
रियर कैमरा
50MP+50MP
फ्रंट कैमरा
32MP
बैटरी
5700mAh; 90W
प्रोसेसर
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 SoC
ऑपरेटिंग सिस्टम
फनटच OS (एंड्रॉयड 15)
रैम
8GB और 12GB
स्टोरेज
128GB और 256GB
कलर ऑप्शन
मूनस्टोन और एक्वामैरिन
iQOO Z10R की कीमत 18990 से लेकर 20500 तक होगी