Movie prime

इन्वेस्टर्स अलर्ट! GST Council मीटिंग से इन शेयरों में बन सकता है बड़ा मूव

 

Share Market: नई दिल्ली में आज से जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक शुरू हो रही है। जानकारों का मानना है कि इसके फैसले शेयर बाजार को दिशा दे सकते हैं। बैठक में टैक्स स्लैब पर चर्चा होने की संभावना है। यदि 12% और 28% स्लैब खत्म होकर 5% और 18% में शिफ्ट होते हैं तो चुनिंदा सेक्टर्स और कंपनियों पर बड़ा असर दिख सकता है।

किन शेयरों पर रहेगी नजर

इसके अलावा कई कंपनियों के शेयर आज खबरों के कारण फोकस में रहेंगे।

Q1 Results Today – आज बोरोसिल रिन्यूएबल्स, इरोस इंटरनेशनल मीडिया और टेलरमेड रिन्यूएबल्स अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

TCS – कंपनी ने डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में कारोबार को सरल और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन बढ़ाने के लिए 550 मिलियन यूरो का सात साल का करार किया है।

Indus Towers – बोर्ड ने नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया से शुरुआत करते हुए अफ्रीकी बाजार में एंट्री की मंजूरी दी है।

Waaree Energies – कंपनी 192 करोड़ रुपये में कोटसन्स की 64% हिस्सेदारी खरीदेगी, जिससे कोटसन्स इसकी सब्सिडियरी बन जाएगी।

PNC Infratech – यह कंपनी वाराणसी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की सबसे कम बोली लगाने वाली फर्म बनी है।

Adani Power – कंपनी को सिंगरौली (मध्य प्रदेश) में धीरौली खदान के संचालन के लिए कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिली।

Yes Bank – सीसीआई ने SMBC को कई भारतीय बैंकों से यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है।

E2E Networks – कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय से GNANI AI प्रोजेक्ट के लिए 177 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें बड़े पैमाने पर GPU अलॉटमेंट होगा।

DCM Shriram – कंपनी ने आरती इंडस्ट्रीज के साथ क्लोरीन सप्लाई का लॉन्ग-टर्म करार किया है।

UPL – इसकी सब्सिडियरी एडवांटा मॉरीशस ने 502 मिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर डेको होल्डिंग्स यूके से पोस्ट-हार्वेस्ट बिजनेस खरीदने को मंजूरी दी है।

Lemon Tree Hotels – कंपनी ने पुष्कर और अजमेर में तीन नई होटल प्रॉपर्टीज़ की घोषणा की है, जिनका संचालन इसकी सब्सिडियरी कार्नेशन होटल्स करेगी।

Adani Energy Solutions – इसकी यूनिट अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने 300 मिलियन डॉलर के नोट्स में से 44.66 मिलियन डॉलर वापस खरीदकर रद्द कर दिए।