Mutual Fund: इन 10 म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर पाएं तगड़ा रिटर्न
New Delhi: म्यूचुअल फंड आज निवेशकों के बीच काफी फेमस हो गया है। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई अलग-अलग तरह के फंड ऑफर किए जाते हैं। इनमें लार्ज फंड से लेकर स्मॉल फंड शामिल हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड में मिलने वाला लाभ बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। जिसका मतलब है कि इसमें निवेश करने पर जोखिम हो सकता है।
इन फंड में मिलता है तगड़ा लाभ
हमने नीचे की लिस्ट में अलग-अलग तरह के फंड जैसे लार्ज कैप, स्मॉल कैप इत्यादि शामिल किए हैं। इन सभी फंड में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है। हालांकि किसी भी फंड में निवेश करने से पहले आपको एक्सपर्ट्स की सलाह लेना जरूरी है।
कितने तरह के होते हैं म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड मुख्य तौर पर तीन तरह के ही होते हैं. इनमें एक होते हैं इक्विटी फंड, जो सारा पैसा शेयर बाजार में लगाते हैं. इनका रिस्क फैक्टर हाई होता है. दूसरे होते हैं डेट फंड, जो मुख्य तौर पर कंपनियों के डेट या बॉन्ड में ही पैसा लगाते हैं. ये काफी सुरक्षित होते हैं. इसके अलावा एक और होते हैं हाइब्रिड फंड या फ्लेक्सी फंड, जो इक्विटी और डेट दोनों तरह के इंस्ट्रूमेंट में पैसा लगाते हैं।
स्मॉल कैप फंड ने दिया 33.01% रिटर्न
पिछले पांच वर्षों में स्मॉल कैप फंड ने औसतन 33.01% का रिटर्न दिया है. इस टाइम पीरिएड में इस कैटेगरी में लगभग 19 योजनाएं थीं. क्वांट स्मॉल कैप फंड ने अपने निवेशकों को सबसे ज़्यादा 47.22% रिटर्न दिया, उसके बाद बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 38.19% का मुनाफा दिया है. इसके अलावा आदित्य बिड़ला सन लाइफ़ स्मॉल कैप फंड ने इस अवधि में सबसे कम 24.51% का रिटर्न दिया।
2 PSU फंड ने दिया 30% से अधिक प्रॉफिट
साल 2019 से लेकर 2024 तक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग थीम पर बेस्ड फंडों ने लगभग 31.09% का औसत रिटर्न दिया है. हालांकि मात्र 2 PSU फंडों ने पांच साल की अवधि पूरी की है. सीपीएसई ईटीएफ ने 33.78% का मुनाफा दिया, जबकि एसबीआई पीएसयू फंड ने पिछले पांच सालों में 28.41% प्रॉफिट दिया है।
इंफ्रा फंड ने दिया शानदार मुनाफा
बेसिक इंफ्रा फंड की बात करें तो, पिछले पांच वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर बेस्ड म्यूचुअल फंड ने औसतन 30.31% का प्रॉफिट अपने निवेशकों को दिया है. इस कैटेगरी में लगभग 18 म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 5 साल की अवधि पूरी की. क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 39.48% का हाईएस्ट रिटर्न दिया है.वहीं, यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने समान अवधि के दौरान लोवेस्ट 24.45% मुनाफा दिया है।