Movie prime

इंश्योरेंस पॉलिसी होगी सस्ती, प्रीमियम पर टैक्स घटेगा

 

इंश्योरेंस पॉलिसी सस्ती होने का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में प्रीमियम पर टैक्स घटाने का फैसला हो सकता है।

 मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि संसद का मानसून सत्र से पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक हो सकती है। इसमें ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को जीएसटी से छूट देने का फैसला ले सकता है।

चांदी की कीमतों में बढ़त, सोना नरम

एमसीएक्स वायदा कारोबार में आई तेजी के चलते घरेलू बाजार में चांदी में बढ़त बरकरार रही। सोने के भाव में नरमी दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोना 3314.77 डॉलर प्रति औंस रहा। 

चांदी 36.27 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 96900 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 90400 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 102000 व टंच 10,2200 रुपए प्रति किलो रही। 

आरटीजीएस में सोना कैडबरी 98,600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 10,4600 रुपए किलो रही।