Movie prime

Infosys शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, कंपनी ला रही है बड़ा Buyback प्लान, आइये जानते है 

 

Stock Market: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने शेयरों के बायबैक का संकेत दिया है। इसके लिए कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर 2025 को बैठक करेगा। इसमें इक्विटी शेयरों की बायबैक योजना पर चर्चा होगी। कंपनी ने इस बारे में जानकारी बाजार बंद होने के बाद दी। सोमवार को NSE पर इंफोसिस का शेयर 8.50 रुपये यानी 0.59% की गिरावट के साथ 1,436.10 रुपये पर बंद हुआ।

क्या है शेयर बायबैक?

शेयर बायबैक वह प्रक्रिया है, जब कोई कंपनी अपने ही शेयरों को मौजूदा निवेशकों से खरीदती है। इससे बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या घट जाती है। आमतौर पर इसमें निवेशकों को दो फायदे मिलते हैं।

पहला, कंपनी अपने शेयर मौजूदा भाव से ज्यादा दाम पर खरीदती है।

दूसरा, शेयरों की संख्या कम होने से बचे हुए शेयरों का मूल्य बढ़ सकता है।

क्यों लाया गया बायबैक प्लान?

इंफोसिस का शेयर बीते एक साल में करीब 25% और साल 2025 में अब तक लगभग 24% गिर चुका है। आईटी सेक्टर में वैश्विक चुनौतियों और कमजोर मांग के चलते कंपनी का प्रदर्शन प्रभावित रहा है। बायबैक का कदम निवेशकों को भरोसा देने और शेयर प्राइस को स्थिर करने की कोशिश माना जा रहा है।

पिछला बायबैक

अगर मौजूदा प्रस्ताव पास होता है, तो यह 2022 के बाद पहला बायबैक होगा। तीन साल पहले कंपनी ने 1,850 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 9,300 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी थी।