भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता रद्द, कारोबार पर छाया अनिश्चितता का असर
India US Trade: भारत और अमेरिका के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित व्यापार वार्ता को अचानक रद्द कर दिया गया है। यह बैठक दोनों देशों के लिए अहम मानी जा रही थी क्योंकि इसमें शुल्क, निवेश, डिजिटल व्यापार और सेवा क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी थी।
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका की ओर से वार्ता को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई गई थी, लेकिन आपसी सहमति न बनने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। इस फैसले से कारोबारी जगत में असमंजस की स्थिति बन गई है।
भारत से अमेरिका को बड़ी मात्रा में दवाइयाँ, आईटी सेवाएँ, परिधान और कृषि उत्पाद निर्यात किए जाते हैं, वहीं अमेरिका से भारत में मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और रक्षा उपकरण आते हैं। ऐसे में वार्ता का टलना दोनों देशों के उद्योगों पर असर डाल सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आयात-निर्यात से जुड़े शुल्क और नियमों पर जल्द समाधान नहीं निकला तो कारोबारी लागत बढ़ेगी, जिससे टेक्सटाइल, दवा और कृषि क्षेत्र पर सीधा असर पड़ेगा। फिलहाल यह कदम अस्थायी माना जा रहा है, क्योंकि भारत और अमेरिका एक-दूसरे के बड़े व्यापारिक साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच सालाना 200 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार होता है।
हालांकि फिलहाल व्यापार जगत को इंतजार करना होगा कि वार्ता का नया दौर कब शुरू होता है और इसका असर भविष्य की रणनीतियों पर कैसा पड़ता है।