भारत-UK व्यापार समझौते से बढ़ेगा कारोबार, 24 जुलाई को होंगे हस्ताक्षर
International Trade: भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से चले आ रहे मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर आखिरकार 24 जुलाई को लंदन में हस्ताक्षर होने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार में करीब 25.5 अरब पाउंड यानी लगभग 2.97 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी।
इस समझौते के तहत भारत से कपड़े, जूते और चमड़े जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों पर लगने वाला शुल्क खत्म किया जाएगा, जिससे इनका निर्यात बढ़ेगा। वहीं, ब्रिटेन से आने वाली व्हिस्की और कारें भारतीय बाजार में सस्ती होंगी। दोनों देशों का लक्ष्य है कि 2030 तक आपसी व्यापार को दोगुना कर 120 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाए।
हालांकि, समझौते को लागू करने से पहले ब्रिटेन की संसद और भारत के कैबिनेट की मंजूरी जरूरी होगी, जिसके बाद इसे पूरी तरह प्रभाव में आने में करीब एक साल लग सकता है। पीएम मोदी की यह यात्रा ब्रिटेन और मालदीव तक होगी, जहां व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग को मजबूत करना मुख्य उद्देश्य रहेगा।
उधर, भारत और अमेरिका के बीच भी एक व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। अगस्त में अमेरिकी प्रतिनिधि भारत आएंगे, ताकि अगले दौर की चर्चा हो सके। ब्रिटेन की ओर से कहा गया है कि इस डील से दोनों देशों के 90% व्यापारिक उत्पादों पर टैक्स में कटौती होगी। इससे ना सिर्फ कंपनियों को फायदा मिलेगा बल्कि सेवा क्षेत्र और श्रमिकों को भी नए अवसर मिलेंगे।