अनुमान से तेज रही आर्थिक ग्रोथ, पहली तिमाही में जीडीपी 7% के आसपास
GDP Growth: देश की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। अनुमान है कि इस दौरान जीडीपी वृद्धि दर 6.8 से 7 फीसदी के बीच रहेगी। कुछ संस्थानों का मानना है कि यह आंकड़ा 6.9 फीसदी तक पहुंच सकता है, जो आरबीआई के 6.5 फीसदी अनुमान से ज्यादा है। इसके साथ ही सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) दर 6.5 फीसदी के करीब रहने की संभावना जताई गई है।
पहली तिमाही के आधिकारिक आंकड़े 29 अगस्त को जारी होंगे। विश्लेषकों का कहना है कि यह अनुमान पिछले तिमाहियों के सांख्यिकीय आकलन पर आधारित है। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ का अनुमान 6.3 फीसदी तक सीमित किया गया है, जो आरबीआई के 6.5 फीसदी के लक्ष्य से थोड़ा कम है।
रिपोर्ट्स में वास्तविक और नॉमिनल जीडीपी वृद्धि दर के बीच घटते अंतर पर भी ध्यान दिया गया है। 2022-23 की पहली तिमाही में यह अंतर 12 फीसदी अंक था, जो 2024-25 की चौथी तिमाही तक घटकर 3.4 फीसदी अंक रह गया। विशेषज्ञों का कहना है कि इस कारण पहली तिमाही में नॉमिनल जीडीपी की वृद्धि केवल 8 फीसदी तक सिमट सकती है।
कुल मिलाकर, शुरुआती तिमाही के नतीजे भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिरता और सुधार की दिशा को दर्शा सकते हैं।