Indian Railways: अब स्टेशन पर लंबी लाइन लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, रेलवे ने टिकट लेने के तरीके में किया बदलाव, देखें
Indian Railways : रेलवे के द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए समय-समय पर नए नियम बनाए जाते हैं। अब रेलवे ने टिकट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। अब आप परिसर में घूमते हुए TTE से सीधे टिकट प्राप्त कर सकेंगे। तो आईए जानते हैं इस नई सुविधा के बारे में विस्तार से...
कैसे मिलेगा टिकट?
रेलवे टीटीई को एम-यूटीएस नाम की एक विशेष हैंडहेल्ड मशीन दे रही है, जिसमें इनबिल्ट प्रिंटर होता है। TTE इस डिवाइस के मदद से तुरंत जनरल टिकट निकाल कर यात्रियों को दे पाएंगे।
यात्रियों को क्या जानकारी देनी होगी?
टीटीई से टिकट लेने के लिए यात्रियों को अपनी यात्रा से जुड़ी कुछ जानकारी देनी होगी. इसमें ट्रेन का नाम, गंतव्य स्टेशन और यात्रा का प्रकार - पैसेंजर, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट शामिल होता है. इसके बाद टिकट तुरंत प्रिंट हो जाएगा.
छोटे स्टेशनों पर भी मिलेगी यह सुविधा
यह सुविधा सिर्फ बड़े स्टेशनों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छोटे हाल्ट स्टेशनों पर भी यात्रियों को एम-यूटीएस सेवा मिलेगी. इससे ग्रामीण और दूर-दराज के यात्रियों को भी फायदा होगा.
2026 तक सभी हाल्ट पर शुरू होगी सेवा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि देश के पांच जोनल रेलवे के तहत आने वाले सभी हाल्ट स्टेशनों पर यह सेवा 30 मार्च 2026 तक शुरू कर दी जाए. इससे पूरे भारत में यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी.
हॉल्ट ठेकेदारों को भी मिलेगा एम-यूटीएस
अब हॉल्ट स्टेशनों पर टिकट जारी करने वाले ठेकेदारों को भी एम-यूटीएस डिवाइस दी जाएगी. पहले उन्हें टिकट रोल बड़े स्टेशन से मंगाना पड़ता था, लेकिन अब वे ऑन-द-स्पॉट टिकट निकाल सकेंगे, जिससे प्रक्रिया तेज हो जाएगी.