Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब ट्रेन खुलने के 10 मिनट पहले भी बुक होगा टिकट, जाने पूरी खबर
Jul 11, 2025, 11:56 IST
Indian Railway : रेल मंत्रालय के द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बदल दी गई है। 1 जुलाई से ही आधार कार्ड से आईआरसीटीसी एप लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया। टिकट बुकिंग में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने यह बदलाव किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दिया कि रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई आधार ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इंडियन रेलवे के द्वारा जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है । इससे रियल यूजर्स को जरूरत के समय कंफर्म टिकट पाने में काफी मदद मिलेगी।
10 मिनट पहले भी बुक हो जाएगी तत्काल टिकट
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दिया कि अब ट्रेन खुलने के 10 मिनट पहले भी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी। लेकिन यह टिकट बुक करने की अनुमति केवल जेनुइन यूजर्स को दी जाएगी। अब एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
अधिकारी ने कहा कि ई आधार प्रमारीकरण का प्रस्ताव ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अब जरूरी हो गया है ताकि धांधली पर रोक लगाया जाए। जो भी संदिग्ध कहते हैं उन्हें पहचान कर उन्हें ब्लॉक किया जाएगा।
15 जुलाई से ओटीपी जरूरी
15 जुलाई से टिकट बुक करने पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी की मदद से ही टिकट बुक हो पाएगा।
फर्जी टिकट बुकिंग पर लगेगी रोक
इंडियन रेलवे के द्वारा अब फर्जी टिकट बुकिंग पर रोक लगाई जाएगी। रेलवे ने फैसला लिया है कि अब ओटीपी के बिना 15 जुलाई से टिकट बुक नहीं होगा। ट्रेन खुलने के 10 मिनट पहले भी यात्री कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। इस नए नियम से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। रेलवे का यह फैसला यात्रियों के सफर को और आसान बना देगा।