भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, उसी प्रकार दो दिन से रुपये ने भी अपना दम दिखाया
जिस तरह भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, उसी प्रकार दो दिन से रुपये ने भी अपना दम दिखाया है। शुक्रवार को रुपये ने तेजी से रिकवरी की। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर रुपया डॉलर के मुकाबले 85.88 पर खुला और दिन के कारोबार में 85.32 के इंट्रा डे हाई तक गया।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है तो इसका असर इकोनॉमी के अहम इंडिकेटर्स पर भी देखने को मिल रहा है। दो दिन से भारतीय रुपये में कमजोरी दर्ज की जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को रुपये ने भी अपना दम दिखाया। शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ। जैसे-जैसे भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, वैसे-वैसे रुपये में मजबूती आती जा रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण रुपया कमजोर रहा, लेकिन दिन के आखिरी में यह मजबूती के साथ बंद हुआ। 8 मई के बाद भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा था। ऐसे में भारतीय रुपया भी भारी पड़ता नजर आया। भारतीय रुपये की तरह भारतीय शेयर बाजार में भी दो दिन से रिकवरी देखी गई।
प्री ओपन सेशन में भारी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो यह काफी नीचे खुल रहा था। प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स लगभग 4500 अंकों की गिरावट के साथ खुला था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें रिकवरी शुरू हुई। जब बाजार बंद हुआ तो इसमें केवल 800 अंकों की गिरावट ही बची। दिन में सारी गिरावट को भारतीय बाजार में रिकवर कर लिया।
डॉलर के मुकाबले 85.88 पर खुला रुपया
जिस प्रकार से शुक्रवार को शेयर बाजार ने रिकवरी दिखाई, उसी प्रकार भारतीय रुपये ने भी अच्छी खासी रिकवरी दिखाई। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 85.88 पर खुला। भारतीय रुपये ने दिन के कारोबार में 85.32 का इंट्रा डे हाई बनाया और 85.88 के इंट्रा डे लो के बीच घूमता रहा। दिन के आखिर में यह 85.41 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले पिछले दिनों की तुलना में 17 पैसे की मजबूती दिखाता है। ऐसे में भारतीय सेना के साथ-साथ भारतीय रुपया भी शुक्रवार को मजबूत हुआ है।