Movie prime

भारत बना अमेरिका को स्मार्टफोन सप्लाई करने वाला सबसे बड़ा देश

 

Smartphone Export India: 2025 की दूसरी तिमाही में भारत पहली बार अमेरिका को स्मार्टफोन भेजने वाला सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र बन गया है। रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक अनिश्चितताओं के चलते कंपनियों ने भारत को सप्लाई चेन में प्रमुख जगह दी है।

अप्रैल से जून के बीच अमेरिका में स्मार्टफोन शिपमेंट में 1% की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान चीन से भेजे गए स्मार्टफोन का हिस्सा 61% से घटकर 25% रह गया। वहीं भारत से बने स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 13% से बढ़कर 44% हो गई, यानी 240% की सालाना वृद्धि हुई है।

कैनालिस के मुताबिक भारत अब अमेरिका में बिकने वाले स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है। इसका मुख्य कारण एपल जैसी कंपनियों का भारत में निर्माण और निर्यात पर फोकस बढ़ाना है।

एपल ने हाल ही में चीन के डालियान शहर का एक स्टोर बंद करने का फैसला लिया है। वहां कंपनी को कारोबारी माहौल में बदलाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि चीन में अभी भी उसके 56 स्टोर हैं।आईफोन शिपमेंट में दूसरी तिमाही में 11% गिरावट आई है, जबकि सैमसंग की बिक्री 38% बढ़कर 8.3 मिलियन यूनिट हो गई। मोटोरोला, गूगल और टीसीएल भी टॉप-5 कंपनियों में शामिल रहे।

विश्लेषकों का मानना है कि एपल अब भारत में आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल का निर्माण भी शुरू कर चुका है। मोटोरोला और सैमसंग ने भी भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन भेजना बढ़ा दिया है, हालांकि इनकी रफ्तार एपल से धीमी है।