इनकम टैक्स की Credit Card ट्रांजेक्शन पर नजर, गलत ट्रांजेक्शन की तो आएगा नोटिस
यदि आप क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते हैं तो जरा सावधानी के साथ इसका प्रयोग करें। आयकर विभाग की बाज जैसी नजर से अब आपका बचना मुश्किल होगा। यदि आपने कोई गलत ट्रांजेक्शन की तो आपके पास आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है। इसलिए आपको अपनी ट्रांजेक्शन सावधानी के साथ करने की जरूरत है। इनमें से कुछ ट्रांजेक्शन ऐसी हैं, जो आपने कर दी तो आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ जाएगा। इस नोटिस का जवाब आपका सीए भी नहीं दे पाएगा।
आप किसी भी बैंक का यदि क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते हैं तो आपको हर ट्रांजेक्शन सोच-समझकर करनी होगी। यदि आप किसी भी क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपये से ज्यादा का सालाना खर्च करते हैं तो आपकी ट्रांजेक्शन पर इनकम टैक्स विभाग की नजर होगी। बड़ी ट्रांजेक्शन इनकम टैक्स विभाग का ध्यान खींच सकती है। वहीं आप यदि विदेश यात्रा करते हैं और आपने दो लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया तो भी आपको सावधान रहने की जरूरत है।
एक लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान
यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से एक लाख या उससे अधिक की नकद राशि में क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते हैं तो आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है और उसकी जांच हो सकती है। यदि यह लेनदेन संदिग्ध पाया जाता है तो यह काले धन की तस्करी से जुड़ा मामला बन सकता है। इसमें आपको जुर्माना या भी दंड भी लगाया जा सकता है।
म्यूचुअल फंड में दस लाख से ज्यादा का निवेश
यदि आप एक साल में 10 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश म्यूचुअल फंड में करते हैं तो भी आपके पास नोटिस आ सकता है। इसके अलावा यदि आप शेयर बाजार या बांड्स में भी दस लाख रुपये से ज्यादा निवेश करते हैं तो भी आपके पास नोटिस आ सकता है। यदि आप 30 लाख रुपये से ज्यादा का प्रोपर्टी ट्रांजेक्शन करते हैं तो यह भी संदिग्ध माना जाएगा। आपने कोई भी प्रोपर्टी खरीदी है और उसकी कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा तो इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी अपने आप ही मिल जाएगी, तभी आपके पास नोटिस आ सकता है।
बैंक खाते में बड़ी नकदी का जमा करवाना
यदि आप अपने बैंक खाते में 10 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी जमा करवाते हैं तो भी आपके पास नोटिस आने की संभावना है। आपके खाते में 10 लाख रुपये जमा होते ही इनकम टैक्स विभाग को तुरंत पता चल जाएगा और आपसे पूछताछ हो सकती है। इनकम टैक्स विभाग 50 हजार से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर आपसे इसकी जानकारी मांग सकता है। यदि आपके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आपको तुरंत नोटिस मिल सकता है।