थोक बाजार में खोपरा गोला भाव 10 रुपए कम, तो वहीं किशमिश, अंजीर, बादाम के भाव में भी सुधार
थोक बाजार में खोपरा गोला की पूछपरख शुरू हो गई है। हालांकि कुछ व्यापारियों को अभी भी भाव में गिरावट की उम्मीद है, लेकिन उत्पादक केंद्रों पर तेजी के चलते नरमी की संभावना कम है। फिलहाल गोला 10 नरम होकर 360 प्रति किलो तक पहुंच गया है। किशमिश बाजार में सुधार जारी है और भाव 350 से 380 प्रति किलो रहे। बादाम में भाव 10 रुपए नरमी के साथ भाव 750 से 760 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।
दरअसल, कैलिफोर्निया में 2025 की बादाम फसल का अनुमान इस बार 3 बिलियन पाउंड तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक और मई के अनुमान से 7 प्रतिशत ज्यादा है। इस रिकॉर्ड उत्पादन का असर भारत सहित इंदौर के सियागंज थोक बाजार में भी दिखने की संभावना है, जहां आगामी महीनों में बादाम के भाव में नरमी आ सकती है। अमेरिका में नॉनपेरील किस्म, जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकती है, का उत्पादन भी 1.20 बिलियन पाउंड तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, कैलिफोर्निया से जून में कुल शिपमेंट 9.4 प्रतिशत घटकर 186.7 मिलियन पाउंड रहा, लेकिन भारत को हुई सप्लाई 29 प्रतिशत ज्यादा रही, जिससे आने वाले समय में बाजार में स्टॉक बढ़ने की उम्मीद है।
सियागंज के व्यापारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर बिक्री और उत्पादन बढ़ने के चलते सितंबर तक बादाम के थोक भावों में 15 से 25 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट संभव है। हालांकि, त्योहारी मांग जैसे रक्षाबंधन और दीवाली को देखते हुए अक्टूबर-नवंबर में दोबारा तेजी आने की संभावना भी जताई जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि अमेरिका में गिलहरी, माइट्स जैसे कीटों के कारण कुछ माल की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे प्रीमियम ग्रेड बादाम के भाव स्थिर रह सकते हैं। इस समय आयातक सस्ते सौदों की तलाश में हैं और बड़ी खेप की डीलिंग धीरे-धीरे शुरू हो रही है।