Movie prime

नए वित्तवर्ष में फाइनें​शियल प्लानिंग बेहतर करने के लिए सेलरी को बांटें तीन हिस्सों में

नए वित्तवर्ष में फाइनें​शियल प्लानिंग बेहतर करने के लिए सेलरी को बांटें तीन हिस्सों में
 

जिस प्रकार कोई भी देश चलाने के लिए नए वित्तवर्ष में बजट का आवंटन किया जाता है और पूरे साल तक उसी बजट के अनुसार कार्य होते हैं, ऐसे में आपको भी नए वित्तवर्ष में अपनी फाइनें​शियल प्लानिंग करने की जरूरत है ताकि आप अपने पैसे का सही इस्तेमाल कर सकें। फाइनें​शियल प्लानिंग से आपकी गाड़ी बिना बाधा के पूरे साल निर्बाध रुप से चलती रहेगी। ऐसे में हम आपको कुछ रास्ते बताएंगे, जो आपकी फाइनें​​शियल गाड़ी को पटरी पर चलाएंगे। 


अपनी सेलरी को तीन भागों में बांटे
आप अपने फाइनें​शियल वित्तवर्ष के लिए अपनी सेलरी को तीन हिस्सों में विभाजित करें। इसमें 50 प्रतिशत, 30 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत के हिस्से बनाएं। अपनी सेलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा आप अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने में खर्च करें। 30 प्रतिशत अपने शौक पर तथा 20 प्रतिशत अपनी सेलरी में से बचत करें। इसमें आप इसे एफडी या किसी जगह निवेश कर सकते हैं। आप अपनी सेलरी का 20 प्रतिशत बचाने की तरफ ध्यान दें। पहले सप्ताह अपनी पैसे बचाकर रखें तथा अगले महीन की सेलरी का 20 प्रतिशत मिलकर इसको निवेश करें।

इसके अलावा आप अपनी मासिक आय का 6 गुणा इमरजेंसी फंड बनाएं। यह पैसा केवल आपात ​स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखें। यदि आपका मासिक खर्च 50 हजार रुपये है तो अपने बैंक खाते में तीन लाख रुपये जरूर रखें। इसे आपात ​स्थिति में कभी भी प्रयोग किया जा सकता है।

इसके आप अपना 40 प्रतिशत हिस्सा ईएमआई नियम से वित्तीय नियंत्रण में रखें। यदि आप होम लोन, पर्सनल लोन लेते हैं तो इसके लिए इस रा​शि में से किस्त भरें। आपकी किस्त आपकी सेलरी की 40 प्रतिशत से अ​धिक नहीं होनी चाहिए। यदि आपकी सेलरी एक लाख रुपये है तो आपकी ईएमआई 40 हजार से अ​धिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आप अपनी सालाना आय का 20 गुणा टर्म इंश्योरेंस भी जरूर लें। यदि आपको कुछ हो जाता है तो आपकी गैर हाजिरी में आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा के लिए यह कदम महत्वपूर्ण होगा।

यदि आप 5 लाख रुपये साल में कमाते हैं तो आपको एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। इसके अलावा आप ऐसी जगह अपना पैसा निवेश करें, जिसमें पैसा दोगुना होने के चांस ज्यादा हों। यह 72 नियम के तहत होता है। इस नियम के अनुसार यदि आपको सालाना 12 प्रतिशत अपने निवेश पर रिटर्न मिलता है तो इस नियम के अनुसार 72 को 12 से भाग करें। यानी आपका धन 6 साल में दोगुना हो जाएगा। अपनी आयु को 100 में से घटाएं। यदि आपकी आयु 32 साल है तो फिर आपको 68 प्रतिशत धन शेयर बाजार में और 32 प्रतिशत धन एफडी में निवेश करना चाहिए।