Today gold rate: बीते 11 दिनों में सोना की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर से 4.60% की गिरावट, देखिए आज सोने के भाव
TODAY GOLD RATE:11 दिनों में सोना की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर से 4.60% की गिरावट आई है। 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 4,530 रुपए और 22 कैरेट सोने की औसत कीमत 4,149 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। इससे घरेलू बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 94 हजार रुपए से नीचे आ गई और यह 93,954 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इसी तरह, 22 कैरेट सोना भी 373 रुपए घटकर 86,062 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इससे पहले 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोना 98,484 रुपए और 22 कैरेट सोना 90,211 रुपए प्रति 10 गाम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था। आईबीजेए के डेटा से यह जानकारी सामने आई है। आईबीजेए देश के 14 बड़े शहरों से स्थानीय भाव लेकर सोने की औसत की कीमत जारी करता है।
बुलियन एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब तक जितने कारण थे जो सोने को सपोर्ट कर रहे थे वो मैच्योर हो रहे हैं। इससे प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है। ट्रेड वॉर को लेकर तनाव में कमी आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि टैरिफ को लेकर अमेरिका की दक्षिण कोरिया से, भारत से, जापान से और चीन से बातचीत चल रही है। डॉलर इंडेक्स में रिकवरी का ट्रेंड है। यह 21 अप्रैल को 97.92 तक नीचे आ गया था। अब फिर 99.85 पर पहुंच गया है। डॉलर मजबूत होने से कमोडिटी (सोना) की कीमतों में कमी आती है।
बीते एक साल में सोने ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 39.5% और घरेलू बाजार में 43.2% का रिटर्न दिया है। मौजूदा स्तरों पर निवेशक सोने में निवेश करने में थोड़ा झिझकेंगे। अगले तीन महीने में सोना 9.5% गिरकर 85 हजार रु. तक नीचे आ सकता है। - अजय केडिया, डायरेक्टर, केडिया एडवाइजरी