अमेरिका के नए टैरिफ का असर, भारत की GDP में गिरावट का अंदेशा
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने का आदेश दिया है। इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इससे वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की GDP ग्रोथ रेट 0.4% तक घट सकती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की इकनॉमिक्स स्पेशलिस्ट सोनल बधान के मुताबिक, शुरू में टैरिफ का असर 0.2% तक माना जा रहा था, लेकिन अब यह 0.4% तक जा सकता है। हालांकि, अभी भी यह उम्मीद है कि 21 दिनों के भीतर अमेरिका और भारत के बीच कम टैरिफ पर बातचीत हो सकती है।
जिन सेक्टरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है उनमें टेक्सटाइल, कीमती पत्थर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, ऑटो पार्ट्स और एमएसएमई शामिल हैं। अगर बातचीत सफल नहीं होती, तो भारत की अनुमानित 6.4-6.6% GDP ग्रोथ रेट में गिरावट आ सकती है।
नए टैरिफ लागू होने के बाद भारतीय सामान पर अमेरिका में कुल शुल्क 50% तक पहुंच जाएगा, जिससे ये प्रोडक्ट्स वहां महंगे हो जाएंगे। इससे भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ सकता है।
ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल आयात कर रहा है, जो अमेरिका की नीति के खिलाफ है। इसी कारण उन्होंने यह टैरिफ लगाया है।
बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने इसे एक बड़ा झटका बताया। उन्होंने कहा कि जब टैरिफ 25% पार कर गया है, तो यह व्यापार को असंभव बना देता है। उनका कहना है कि क्रिसमस के लिए तैयार ऑर्डर और शिपमेंट पर इसका सीधा असर पड़ेगा, और अगर 1 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट रुकता है, तो करीब 1 लाख मजदूरों की नौकरियों पर खतरा होगा।