Movie prime

घर में इतने से ज्यादा कैश रखा तो पड़ सकती है इनकम टैक्स की रेड

घर में इतने से ज्यादा कैश रखा तो पड़ सकती है इनकम टैक्स की रेड
 

 आजकल यूपीआई तथा अन्य ऑनलाइन ट्रांसफर का जमाना है। इसलिए लोग ज्यादा कैश घर पर नहीं रखते। यदि आप घर पर ज्यादा कैश रखते हैं तो आपके घर में इनकम टैक्स की रेड पड़ सकती है, इसलिए ज्यादा कैश घर पर रखना ठीक नहीं रहता। घर पर कैश रखने के भी कुछ नियम है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं, घर पर कैश रखने के नियम। 


घर पर कैश रखने की लिमिट नहीं
यदि आप सोच रहे हैं कि आप घर में कितना कैश रख सकते हैं। ऐसा कोई नियम या लिमिट नहीं है कि आप घर पर कितना कैश रख सकते हैं। आप चाहे घर पर कितना भी कैश रखें, लेकिन आपके पास यह कैश कहां से आया, इसका सोर्स होना चाहिए। यदि कोई जांच एजेंसी आपके घर आती है और कैश के बारे में पूछताछ करती है तो आपको उसे अपनी इनकम का सोर्स या फिर इस कैश का सोर्स बताना होगा। आप यदि इस कैश के बारे में सही प्रूफ दे देते हैं तो ​आपको कोई कुछ नहीं कह सकता। इसलिए यदि आप जरूरत से ज्यादा कैश घर रखते हैं तो आपको इस कैश का सोर्स तैयार रखना चाहिए। इसके अलावा आपको इस कैश के साथ आईटीआर का डिक्लेरेशन भी दिखाना पड़ सकता है। 


सोर्स नहीं तो लग सकती है पैनल्टी
यदि आप घर में जरूरत से ज्यादा कैश रखते हैं और आपके घर पर कोई जांच एजेंसी आ जाती है, तो आपकी मु​श्किल बढ़ सकती है। जांच एजेंसी इस कैश के बारे में आपसे पूछताछ करेंगी। आपने जितनी कमाई अपनी आईटीआर में दर्ज की है, उतने कैश तक एजेंसियां कुछ नहीं कर सकती। यदि आप इनकम टैक्स विभाग के पास कोई प्रूफ नहीं दे पाते हैं तो फिर आपका कैश जब्त किया जा सकता है। इसके अलावा आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। 
ज्यादा कैश रखने पर आपके ​खिलाफ हो सकता है मामला दर्ज
कई बार हम समाचार पत्रों में पढ़ते हैं कि किसी नौकरशाह या व्यापारी के घर पर आईटी की रेड पड़ी है। उसके घर में लाखों करोड़ रुपये मिलते हैं, यह अना​धिकृत नकदी होती है। आयकर विभाग इस पर कार्रवाई करने से पहले इस कैश का इनकम सोर्स पूछता है। जब व्य​क्ति इनकम सोर्स की जानकारी नहीं दे पाता तो आयकर विभाग अपना कदम उठाता है। पूरे कैश को जब्त कर लिया जाता है तथा उस व्य​क्ति पर पैनल्टी या जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा उस व्य​क्ति के ​खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इसलिए जितना भी कैश आपके पास हो, उसका इनकम सोर्स जरूर आपके पास होना चाहिए। 


आयकर ​अ​धिनियम की धारा 194N
आयकर विभाग ने कुछ नियम बनाए हैं। यदि आप अपने बैंक खाते से एक बार में 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश जमा करवाते हैं या निकालते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा यदि आपने पिछले तीन साल से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो एक वित्तीय वर्ष में आप 20 लाख से ज्यादा का लेनदेन नहीं कर सकते। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको दो प्रतिशत और एक करोड़ से ज्यादा के लेनदेन पर पांच प्रतिशत टीडीएस देना होगा। जो लोग आईटीआर भरते हैं, उनको कुछ राहत मिल जाती है।