पीएनबी में खाता है तो इस तारीख तक करवा लें KYC, नहीं तो बंद हो जाएगा खाता
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने यहां खुले उन बचत खातों को बंद करने का निर्णय लिया है, जो पिछले तीन साल से एक्टिव नहीं हैं। ऐसे में जिन लोगों के पंजाब नेशनल बैंक में खाते हैं तो उनको 30 जून तक KYC करवाने का समय दिया है। इस दौरान यदि आपने अपने बैंक खाते का KYC नहीं करवाया तो इन खातों को बंद कर दिया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक अपने उन ग्राहकों को इसके लिए नोटिस भी भेजे हैं, जिनके खातों में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। इसलिए यदि आपका पीएनबी में खाता है तो आपको तुरंत बैंक में जाकर अपना KYC करवा लेना चाहिए।
पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों बचत खाते ऐसे हैं, जिनमें पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई है। इसलिए बैंक ने कुछ दिन पहले ही अपने खाताधारकों को सूचना भेजी है कि वह अपने बैंक खातों का KYC करवा लें, ताकि उनको कोई परेशानी नहीं आए। इसके लिए बैंक ने 30 जून तक का समय दिया है। उसके बाद भी बैंक में कोई भी बचत खाता इनेक्टिव रहता है तो उसे बंद कर दिया जाएगा। पहले यह तारीख खत्म हाे चुकी थी, लेकिन बैंक ने अपने ग्राहकों को एक और मौका देते हुए 30 जून तक यह तारीख बढ़ा दी है।
अपने खाते का स्टेटस करें चेक
यदि आपका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में है तो पहले आपको उसका स्टेटस चेक करना चाहिए। यदि वह एक्टिव है तो फिर आप उसमें ट्रांजेक्शन करके देख लें। यदि आपका खाता 3 साल से इनेक्टिव है तो फिर आपको बैंक में जाकर अपना KYC करवाना चाहिए ताकि आपका खाता एक्टिव हो जाए।
बैंक ने भेजा नोटिस
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऐसे खाताधारकों को नोटिस भेजे हैं, जिनको खातों में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई है। इनमें अधिकतर खाते जीरो बैलेंस के साथ हैं। अब पीएनबी इन खातों को बंद करने वाला है। ऐसे ग्राहकों को बैंक ने नोटिस भी भेज दिए हैं। नोटिस भेजने के बाद यदि ग्राहक KYC नहीं करवाता है तो इन खातों को बंद कर दिया जाएगा।
स्कैमर्स उठा रहे फायदा
बैंक की तरफ से कहा गया है कि कई बार इन खातों का इस्तेमाल स्कैमर्स करते हैं। साइबर अपराधों में बैंक का नाम आता है। जब स्कैमर्स इन खातों में गलत लेनदेन करते हैं, तभी इन खातों को इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अब आपको अपना पीएनबी में खाता रखना है तो उसे एक्टिव रखना होगा। पीएनबी की तरफ से कहा गया है कि अगले एक महीने बाद यह खाते बंद हो जाएंगे।
यह बैंक खाते नहीं होंगे बंद
बचत खाते के अलावा यदि आपका पीएनबी में डीमैट खाता है, वहीं बंद नहीं होगा। यह नियम केवल बचत खातों पर ही लागू होंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर बैंक की तरफ से कहा गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं के तहत खोले गए खाते बंद नहीं होंगे। इसके अलावा माइनर बचत खातों को भी बंद नहीं किया जाएगा।