दो साल तक बैंक अकाउंट में लेनदेन नहीं किया तो बन जाएगा डॉर्मेंट अकाउंट
आपका किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट हैं और आप दो साल तक उसमें कोई लेनदेन नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट निष्क्रिय हो जाएगा। इस प्रकार के अकाउंट को डॉर्मेंट अकाउंट बोलते हैं। इसके दोबारा शुरू करने के लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद आपका यह बैंक खाता सक्रिय हो सकता है। तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसे बैंक खातों को सक्रिय या चालू करने के तरीके।
आजकल बहुत से लोग एक से अधिक बैकों में अपने खाते खुलवा लेते हैं, लेकिन वह इन सभी का इस्तेमाल नहीं कर पाते हें। ऐसे ही कुछ बैंक खातों में काफी लंबे समय तक ट्रांजेक्शन नहीं हो पाती हैं। यदि आपके बैंक खाते में लगातार दो साल तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो पाती है तो फिर आपका यह खाता डॉर्मेंट अकाउंट में तबदील हो जाएगा। इस खाते में फिर आप कोई लेनदेन नहीं कर सकते। इस खाते से न तो आप पैसे निकाल सकते हैं और न ही जमा करवा सकते हैं। इस बैंक खाते का चेक या एटीएम कार्ड, नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग कुछ भी काम नहीं करेगा। इसके एक्टिव करवाने के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा।
एक्टिव और इनेक्टिव बैंक खाते
जब आप अपने किसी बैंक के खाते में एक साल तक यानी 12 महीने तक कोई लेनदेन नहीं करते हैं तो यह आपका बैंक खाता निष्क्रिय हो जाएगा। अर्थात इसे इनेक्टिव खाता माना लिया जाएगा। यदि आप इस खाते में दो साल यानी 24 महीने तक कोई लेनदेन नहीं करते हैं तो यह आपका खाता डॉर्मेंट अकाउंट में तबदील हो जाएगा। आप अपने इनेक्टिव खाते में लेनदेन करके उसे फिर से एक्टिव कर सकते हैं लेकिन डॉर्मेंट अकाउंट को फिर से सक्रिय करने के लिए आपके पास खुद कोई विकल्प नहीं होता है।
बैंक में जाकर करवाना होगा एक्टिव
यदि आप डॉर्मेंट खाते को फिर से सक्रिय करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक में जाना होगा। बैंक में जाकर आप बैंक अधिकारियों से मिले और अपने खाते को सक्रिय करने का अनुरोध करें। इसके लिए आपको लिखित में आवेदन करना होगा। इस लिखित आवेदन के साथ आपको केवाईसी भी करवाना होगा। केवाईसी फार्म के साथ आपको अपना पहचान पत्र, घर का स्थायी पत्ता तथा पैन कार्ड की कॉपी लगानी होगी। इसके अलावा आप बिजली का बिल, पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसें की कॉपी भी लगा सकते हैं। इन सभी कागजों की फॉटोकापी पर आपको स्वयं के हस्ताक्षर करने पड़ेंगे। जब आप यह सभी कागजात बैंक में जमा करवा देंगे तो आपका खाता दोबारा एक्टिव हो जाएगा।