Movie prime

Post office FD scheme : अगर आप भी फिक्स डिपाजिट करवाने की सोच रहे हैं तो जानिए 5 साल की फिक्स डिपॉजिट में 2लाख डालने पर कितना मिलेगा रिटर्न

 

साल 2025 में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने रेपो रेट कम करने के बाद बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को काफी हद तक घटा दिया है। स्टेट बैंक आफ इंडिया की बात करें तो यह विभिन्न अवधियों वाले फिक्स डिपॉजिट पर 3.05 से लेकर 6.45 फ़ीसदी तक के ब्याज दे रहा है।

 अगर आप अपने पैसे पर अधिक रिटर्न लेने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस में भी इसके लिए अच्छे विकल्प मिल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट ऑफर करता है । 
इस पोस्ट ऑफिस स्कीम को फिक्स डिपाजिट के रूप में भी जाना जाता है।


पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में कितना मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस बैंक चार प्रकार की टीडी या एफडी ऑफर करता है। इनमें 7.5 फ़ीसदी तक की ब्याज दर मिलती है। ।

पोस्ट ऑफिस की 1 साल की फिक्स डिपॉजिट में 6.9 फीसदी की ब्याज दर मिल रहा है।

 2 साल की फिक्स डिपॉजिट में 7% ब्याज दर मिलता है ।
3 साल की फिक्स डिपॉजिट में 7.1%  दर से ब्याज मिलता है ।

अगर हम 5 साल के फिक्स डिपाजिट की बात करें तो 7.5% की दर से ब्याज मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की फिक्स डिपॉजिट स्कीम में कौन कर सकता है इन्वेस्ट

पोस्ट ऑफिस की टीडी या एफडी स्कीम में भारतीय नागरिक इन्वेस्ट कर सकते हैं, आप इसमें सिंगल अकाउंट भी खुलवा सकते हैं 3 साल एडल्ट्स तक मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। नाबालिग के नाम पर अभिभावक भी निवेश कर सकते हैं सिर्फ ₹1000 से फिक्स डिपाजिट अकाउंट खुलवाया जा सकता है ।वही कोई अधिकतम लिमिट नहीं रखी गई है।


5 साल की फिक्स डिपाजिट में 2 लाख डालते हैं तो कितना मिलेगा रिटर्न..


अगर पोस्ट ऑफिस की 5 साल फिक्स डिपॉजिट में हम ₹200000 का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर हमें 289990रु मिलेंगे। अगर आप इस फिक्स्ड डिपॉजिट में₹500000 का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के समय आपको 224974(ब्याज) रुपए प्लस करके 724974 रुपए वापस मिलेंगे.

10 लाख रुपये 5 साल के लिए फिक्स डिपाजिट करवाने पर

अगर हम 10 लाख रुपए 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं तो हमें 449948 ब्याज मिलाकर 14 लाख 49948 रुपए टोटल मिलेंगे।