मिडिल क्लास को करोड़पति बनना है तो एसआईपी अच्छा तरीका
हर किसी के लिए पैसा जमा करना बहुत अहम होता है। बहुत से लोग जिनके पास पैसा बहुत कम होता है, उनको अपनी रिटायरमेंट के लिए पैसा जोड़ना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के समय फंड जमा कर सकते हैं, जो आपकी बाकी उम्र को आसानी से व्यतीत करने में मदद कर सकता है। आजकल म्यूचुअल फंड काफी लोकप्रिय है। कोई भी मिडिल क्लास व्यक्ति अपनी आय से पैसा बचाकर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है। आइए हम आपको बताते हैं मिडिल क्लाश के लिए एसआईपी की ट्रिक, जिससे आप अच्छा फंड जमा कर सकते हैं।
आपको यदि करोड़पति बनना है तो आपको अपनी आय का कुछ हिस्सा हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा। इसके लिए एसआईपी एक अच्छा माध्यम है, जिससे आप हर महीने अपनी बचत में से कुछ हिस्सा इसमें निवेश कर सकते हैं। एसआईपी टॉप-अप या स्टेप-अप ही एक ऐसा फार्मूला है, जिसको अपनाकर आप अपनी रिटायरमेंट के समय अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं। आप अपनी रिटायरमेंट के समय 50 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा जमा कर सकते हैं।
हर साल बढ़ाएं पैसा
मान लिजिए आप हर महीने में 10 हजार रुपये की एसआईपी शुरू करते हैं। इसमें आप 10 प्रतिशत सालाना टॉप-अप का विकल्प चुनते हैं तो अगले साल आपकी मासिक किस्त 11 हजार रुपये आएगी। उसके अगले साल आपकी किस्त 12 हजार रुपये आएगी। इस प्रकार यह हर साल बढ़ती जाएगी। ऐसे में आप 20 साल तक एसआईपी करते हैं तो आप 50 लाख से भी अधिक पैसा जमा कर सकते हैं। यह पैसा आपके रिटायरमेंट के समय काम आएगा।